Question :

जिला फरीदाबाद में निम्नलिखित में से किस चीज का कारखाना स्थापति है?


A) ट्रैक्टर
B) रेफ्रीजरेटर
C) रबर टायर
D) ये सभी

Answer : D

Description :


हरियाणा के फरीदाबाद जिले में ट्रैक्टर, रेफ्रीजरेटर, तथा रबर टायर जैसे कारखाने स्थापित हैं, इस शहर का चयन स्मार्ट सिटी के लिए हुआ है। इस शहर का नाम देश के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है।


Related Questions - 1


फतेहाबाद में स्थित किस सूफी संत की मजार के प्रांगण में एक पत्थर पर बादशाह हुमायूँ का अभिलेख उत्कीर्ण है?


A) मीरतकी खान
B) मीर जुनैदी
C) शेख निजामुद्दीन
D) मीरशाह (बाबा शाहखान)

View Answer

Related Questions - 2


तरावड़ी नामक स्थल में अफगानिस्तान के किस शासक ने प्रथम बार आक्रमण किया था?


A) मुहम्मद गोरी
B) महमूद गजनवी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन

View Answer

Related Questions - 3


कालक्रम के अनुसार हरियाणा के पहले संत कौन थे?


A) संत गरीबदास
B) संत वीरभान
C) संत लालदास
D) संत आत्माराम

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. शिवालिका  (i) हरियाणा का पूर्वी किनारा
 B. गिरिपद मैदान  (ii) शिवालिक के  गिरिपाद से अरावली तक
 C. जलोढ़ मैदान  (iii) यमुना के घग्घर नदी तक
 D. बाढ़ का मैदान  (iv) राज्य का उत्तर-पूर्वी भाग

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


पिंजौर, पंचकूला शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या क्या है?


A) 21A
B) 22
C) 71A
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer