Question :

मध्यकाल में ‘उत्तरी संगीत’ की परम्परा फली-फूली, जिसके अंतर्गत किस विद्या का वजूद कायम हुआ?


A) ध्रुपद
B) ख्याल
C) ठुमरी
D) ये सभी

Answer : D

Description :


मध्य काल में संगीत कला को प्रोत्साहन मिला शासकों द्वारा मध्यकाल में संरक्षण देने के कारण उत्तरी संगीत की परम्परा फली-फूली जिसके अन्तर्गत ध्रुपद, ख्याल एवं ठुमरी गायन का वजूद कायम हुआ। 


Related Questions - 1


निर्यातकों की सहायता हेतु राज्य में कहाँ-कहाँ कण्टेनर स्टेशन बनाए गए हैं?


A) पलवल तथा गुड़गाँव
B) फरीदाबाद तथा हिसार
C) पानीपत तथा रेवाड़ी
D) करनाल तथा पंचकूला

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा का अनाज एवं कपास मण्डी किसे कहा जाता हैं?


A) रोहतक
B) हिसार
C) सिरसा
D) पलवल

View Answer

Related Questions - 3


21वें राष्ट्रमंडल खेल में हरियाणा के रजत पदक विजेताओं को हरियाणा सरकार कितने रुपये से पुरस्कृत करेगी?


A) 25 लाख
B) 50 लाख
C) 75 लाख
D) 1 करोड़

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में सबी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों, स्थानीय निकायों तथा राजकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालोयं में चलाई जा रही ‘मध्याह्र भोजन योजना’ को कब शुरु किया गया?


A) 1 अप्रैल, 2006
B) 15 अगस्त, 2004
C) 2 अक्टूबर, 2007
D) 1 अप्रैल, 2005

View Answer

Related Questions - 5


खरोष्टी लिपि का लेख कौन-से संग्रहालय में स्थित है?


A) रेवाड़ी संग्रहालय
B) रोहतक संग्रहालय
C) लाहौर संग्रहालय
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer