Question :

मध्यकाल में ‘उत्तरी संगीत’ की परम्परा फली-फूली, जिसके अंतर्गत किस विद्या का वजूद कायम हुआ?


A) ध्रुपद
B) ख्याल
C) ठुमरी
D) ये सभी

Answer : D

Description :


मध्य काल में संगीत कला को प्रोत्साहन मिला शासकों द्वारा मध्यकाल में संरक्षण देने के कारण उत्तरी संगीत की परम्परा फली-फूली जिसके अन्तर्गत ध्रुपद, ख्याल एवं ठुमरी गायन का वजूद कायम हुआ। 


Related Questions - 1


हरियाणा प्रदेश में बसों को बदलने की समय सीमा 8 वर्ष से घटाकर कितने वर्ष कर दी गई है?


A) 7
B) 4
C) 6
D) 2

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क योजना से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा में विशेष क्षेत्र प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा पार्को एवं सोलरशॉप की स्थापना की जा रही है।

(ii) अब तक राज्य के 18 जिलों में 25 ऊर्जा पार्को की स्थापना की गई है।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बल्लभगढ़ के अंतिम राजा का नाम बताइए जो कि सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुआ था?


A) नाहर सिंह
B) विजय सिंह
C) प्रताप सिंह
D) महर सिंह

View Answer

Related Questions - 4


‘सतगुरु भेद’ किसने लिखा है?


A) संत हरदेदास
B) संत गुलाब सिंह
C) संत ताराचन्द
D) संत ह्रदयचन्द

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दी-पंजाबी विवाद के दौरान निम्न में से कौन ‘हिन्दी क्षेत्रीय समिति’ के अध्यक्ष चुने गए?


A) बलवन्त तायल
B) मास्टर तारा सिंह
C) प्रताप सिंह कैरो
D) फतेह सिंह

View Answer