भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।
(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं
(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)
Answer : A
Description :
भारी तथा बहुत भारी मृदाएँ ‘चीका से युक्त’ गुणों वाली होती है। यह राज्य में बरसाती नदियों के किनारों पर पाई जाती है। वर्षा के दौरान यह मृदा चिपचिपी हो जाती है। तथा शुष्क मौसम में कड़ी हो जाती है जलधारण करने की अधिक क्षमता वाली मृदा है – ‘बालुका युक्त दोमट मृदा’।
Related Questions - 1
ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘शम्सुल-उलेमा’ की उपाधि किसे दी गई थी?
A) सर शादीलाल
B) अल्ताफ हुसैन हाली
C) लाला मुरलीधर
D) श्यामलाल एडवोकेट
Related Questions - 2
हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?
A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना
Related Questions - 3
भाखड़ा नहर किसके निकट से हरियाणा में प्रवेश करती है?
A) टोहाना
B) रेवाड़ी
C) फतेहाबाद
D) बरवाला
Related Questions - 4
हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सी महत्त्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है?
A) खेल संस्थायों को अनुदान
B) प्रशिक्षण योजना
C) खेल स्टेडियम
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
राष्ट्रीय दुग्ध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित हैं?
A) हिसार
B) बल्लभगढ़
C) करनाल
D) भिवानी