Question :

भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं

(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है   


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

Answer : A

Description :


भारी तथा बहुत भारी मृदाएँ ‘चीका से युक्त’ गुणों वाली होती है। यह राज्य में बरसाती नदियों के किनारों पर पाई जाती है। वर्षा के दौरान यह मृदा चिपचिपी हो जाती है। तथा शुष्क मौसम में कड़ी हो जाती है जलधारण करने की अधिक क्षमता वाली मृदा है – ‘बालुका युक्त दोमट मृदा’।


Related Questions - 1


किसने औरंगजेब के विरुद्ध विद्रोह किया?


A) साँवलिया मेव
B) हाथीसिंह बड़गूजर
C) नन्दराम
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


किस विश्वविद्यालय को एफीलिएटिंग विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है?


A) लिंग्या विश्वविद्यालय
B) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
C) दीनबन्दु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु में वर्षा होती है?


A) ग्रीष्म ऋतु
B) वसन्त ऋतु
C) शरद ऋतु
D) शीत ऋतु

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कहाँ विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की गई है?


A) बावल
B) अम्बाला
C) महेन्द्रगढ़
D) मानेसर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा मोरनी पहाडियों का सर्वोच्च शिखर है?


A) करोह
B) करोठ
C) कराट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer