भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।
(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं
(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)
Answer : A
Description :
भारी तथा बहुत भारी मृदाएँ ‘चीका से युक्त’ गुणों वाली होती है। यह राज्य में बरसाती नदियों के किनारों पर पाई जाती है। वर्षा के दौरान यह मृदा चिपचिपी हो जाती है। तथा शुष्क मौसम में कड़ी हो जाती है जलधारण करने की अधिक क्षमता वाली मृदा है – ‘बालुका युक्त दोमट मृदा’।
Related Questions - 1
निम्न में से भैंस की कौन-सी नस्ल ‘ब्लैक गोल्ड’ के नाम से प्रसिद्ध है?
A) मुर्रा
B) हरयाणा
C) साहिवाल
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
शीशमहल एवं जलमहल किस स्थान पर स्थित है?
A) पिंजौर
B) नन्दीग्राम
C) नारनौल
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?
A) महेन्द्रगढ़
B) सोनीपत
C) करनाल
D) हिसार
Related Questions - 4
लाड़ली योजना के अन्तर्गत दूसरी कन्या के जन्म पर परिवार को अगले पाँच वर्षो तक प्रत्येक वर्ष कितने रुपये दिए जाते हैं?
A) 1000
B) 5000
C) 7000
D) 10,000
Related Questions - 5
कालिदास ने ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम’ में किस तीर्थस्थल की महिमा का वर्णन किया है?
A) अन्नपूर्णा तीर्थ
B) सोम तीर्थ
C) ढोसी तीर्थ
D) गीता भवन