Question :

भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं

(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है   


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

Answer : A

Description :


भारी तथा बहुत भारी मृदाएँ ‘चीका से युक्त’ गुणों वाली होती है। यह राज्य में बरसाती नदियों के किनारों पर पाई जाती है। वर्षा के दौरान यह मृदा चिपचिपी हो जाती है। तथा शुष्क मौसम में कड़ी हो जाती है जलधारण करने की अधिक क्षमता वाली मृदा है – ‘बालुका युक्त दोमट मृदा’।


Related Questions - 1


ग्रीष्मकाल में हरियाणा का औसत तापमान रहता है।


A) 30ᵒC
B) 35ᵒC
C) 40ᵒC
D) 25ᵒC

View Answer

Related Questions - 2


किस नृत्य में भक्त स्वयं को जंजीरों से पीटते हैं?


A) गणसौर नृत्य
B) छड़ी नृत्य
C) गूगा नृत्य
D) सांग नृत्य

View Answer

Related Questions - 3


ऑसिस नामक पर्यटक स्थल हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) भिवानी
C) उच्छाना
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


जिलों का प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है?


A) उपायुक्त या डिप्टी कमिश्नर
B) एस.डी.एम.
C) प्रशासनिक अधिकारी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य का क्षेत्रफल कितना है?


A) 41211 वर्ग किमी.
B) 44212 वर्ग किमी.
C) 41222 वर्ग किमी.
D) 44121 वर्ग किमी.

View Answer