Question :

हरियाणा राज्य का क्षेत्रफल कितना है?


A) 41211 वर्ग किमी.
B) 44212 वर्ग किमी.
C) 41222 वर्ग किमी.
D) 44121 वर्ग किमी.

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य का क्षेत्रफल 44212 वर्ग किमी. पाया जाता है तथा इसका विस्तार 27ᵒ39’ उत्तरी अक्षांश से 30ᵒ55’ उत्तरी अक्षांश तथा 77ᵒ28’ पूर्वी देशांतर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशांतर तक पाया जाता है तथा इस राज्य का गठन पंजाब राज्य के हिन्दी भाषी क्षेत्रों को पृथक् करके 01 नवम्बर, 1966 को किया गया था।


Related Questions - 1


पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?


A) पृथ्वीराज द्वितीय
B) भोजदेव
C) विग्रहराज
D) सम्राट अशोक

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अबुबशहर वन्यजीव अभयारण्य  (i) जींद
 B. बीर बारा वन अभयारण्य  (ii) यमुनानगर
 C.  भिण्डावास वन्यजीव अभयारण्य  (iii) झज्जर
 D.  कलेसर वन्यजीव अभयारण्य  (iii) सिरसा

 

कूटः A    B    C    D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv (i) (iii) (ii)
C) (ii) (iii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


कहाँ भवन निर्माण की सामग्री बहुतायत में मिलती है?


A) भिवानी
B) हिसार
C) रोहतक
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क योजना से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा में विशेष क्षेत्र प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा पार्को एवं सोलरशॉप की स्थापना की जा रही है।

(ii) अब तक राज्य के 18 जिलों में 25 ऊर्जा पार्को की स्थापना की गई है।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे को कहा जाता है।


A) पूर्वी परिधीय एक्सप्रेस-वे
B) पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेस-वे
C) उत्तरी परिधीय एक्सप्रेस-वे
D) दक्षिणी परिधीय एक्सप्रेस-वे

View Answer