Question :

निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iiii)
C) (iii) (iiii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

Answer : B

Description :


बुद्धो माता का मेला जींद में लगता है तथा गोगापीर का मेला फरीदाबाद में लगता है। मुंगीपा मेला गुड़गाँव जिला में पड़ता है तथा धर्मतान साहिब मेला जिला भिवानी में पड़ता है।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप 2017 में 59 किलोग्राम में किस महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?


A) पूजा तोमर
B) साक्षी मलिक
C) रीतू फोगाट
D) गीता फोगाट

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणावीं सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म कौन-सी है?


A) हरफूल जाट जुलाणी का
B) रेशमा और शेरा
C) बहुरानी
D) लीलो चमन

View Answer

Related Questions - 3


लन्दन ओलम्पिक खेलों में शामिल निम्नलिखित में से कौन हरियाणा राज्य के निवासी नहीं है?


A) योगेश्वर दत्त
B) विजेन्द्र सिंह
C) कृष्णा पुनिया
D) सुशील कुमार

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के किस जिले में मैंगनीज पाया जाता है?


A) महेन्द्रगढ़
B) भिवानी
C) रोहतक
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 5


औद्योगिक कालीन-प्राग्हड़प्पा, हड़प्पा, परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?


A) बनावली
B) सोसवाल
C) मिर्जापुर
D) सभी से

View Answer