Question :

श्रीकृष्ण संग्रहालय भवन का कुल क्षेत्रफल कितने वर्गमीटर है?


A) 8764 वर्ग मीटर
B) 8129 वर्ग मीटर
C) 8885 वर्ग मीटर
D) 8649 वर्ग मीटर

Answer : C

Description :


भगवान श्रीकृष्ण के विचारों एवं आदर्शों से लोगों को नैतिक एवं सांस्कृतिक रुप से जागृत करने तथा स्थानीय इतिहास से उन्हें अवगत कराने के उद्देश्य से सन् 1987 में श्रीकृष्ण संग्रहालय की स्थापना कुरुक्षेत्र में की गई। इस संग्रहालय का कुल क्षेत्रफल 8885 वर्ष मीटर है।


Related Questions - 1


लन्दन ओलम्पिक खेलों में शामिल निम्नलिखित में से कौन हरियाणा राज्य के निवासी नहीं है?


A) योगेश्वर दत्त
B) विजेन्द्र सिंह
C) कृष्णा पुनिया
D) सुशील कुमार

View Answer

Related Questions - 2


1904 ई. में अल्ताफ हुसैन हाली को अंग्रेज सरकार द्वारा कौन सी उपाधि दी गई?


A) भूमिगत रहकर
B) हिन्द बंगवासी
C) शम्सुल उलेमा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौन-सा है?


A) अर्जुन पुरस्कार
B) भीम पुरस्कार
C) एकलव्य पुरस्कार
D) द्रोण पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 4


जींद में कौन-सी नदी बहती है?


A) यमुना
B) दातुन
C) मेवाती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


छोटे बच्चों के मुण्डन हेतु प्रसिद्ध मेला है-


A) जन्माष्टमी का मेला
B) श्यामजी का मेला
C) बाबा मस्तनाथ का मेला
D) बाबा जमनादास का मेला

View Answer