Question :

खोड़िया नृत्य कब प्रस्तुत किया जाता है?


A) विवाहोत्सव
B) तीज उत्सव
C) गोवर्धन पूजा
D) गोपालष्टक त्योहार में

Answer : A

Description :


यह हरियाणा राज्य का एक लोकनृत्य है। जिसमें स्त्री विवाहोत्सव में उस समय प्रस्तुत करती है जिस रात वध-पक्ष के यहाँ मन्त्रोच्चारण के साथ चौरी पर सप्तसदी का संयोजन हो रहा होता है। 


Related Questions - 1


पृथ्वीराज की कचहरी के नाम से प्रसिद्ध है।


A) बीरबल का रंगमहल
B) डीघल गाँव का बैठक भवन
C) नाहरसिंह का किला
D) तोशाम की बारादरी

View Answer

Related Questions - 2


राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला है।


A) मेवात
B) फरीदाबाद
C) झज्जर
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य प्रतिभा खोज योजना के तहत राज्य के कितने छात्रों का चयन किया गया है?


A) 1200 छात्र
B) 1500 छात्र
C) 100 छात्र
D) 500 छात्र

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गोपाष्टमी  (i) कार्तिक शुक्ला अष्टमी
 B. संकट चौथ  (ii) माघ कृष्ण चतुर्थी
 C. सीली सत्यम  (iii) शीतला सप्तमी
 D. तीजो उत्सव  (iv) श्रावण शुल्क

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. फिसैन्ट प्रजनन केन्द्र  (i) केरु
 B. रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र  (ii) भौर  सैदान
 C. मगरमच्छ प्रचनन  (iii) पिंजौर
 D. चिंकारा प्रजनन  (iv) मोरनी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iii) (iv)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer