Question :

चौधरी बंसीलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री कितनी बार रहे हैं?


A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

Answer : D

Description :


बंसीलाल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय रक्षामंत्री का जन्म 26 अगस्त, 1927 को गाँव गोलागढ़ (जिला भिवानी) में हुआ था। इन्हें ‘विकास पुरुष’ के नाम से याद किया जाता है। 31 मई, 1968 को चौधरी बंसीलाल प्रथम बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने, दूसरी बार 14 मार्च, 1972 को, तीसरी बार 5 जून, 1986 को, चौथी बार 11 मई, 1996 से 23 जुलाई, 1999 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे।


Related Questions - 1


हरियाणा प्रदेश में एक सदनीय विधान मंडल, विधान सभा है, उसके सदस्यों की संख्या कितनी हैं?


A) 90
B) 100
C) 80
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


रामायण श्लोकांकित किस स्थान से प्राप्त हुई?


A) नौरंगाबाद (भिवानी)
B) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
C) नचारखेड़ा (भिवानी)
D) कुनाल (हिसार)

View Answer

Related Questions - 3


भारत स्ट्रॉर्च केमिकल लि. की स्थापना यमुनागनर में कब हुई थी?


A) 1929 में
B) 1923 में
C) 1938 में
D) 1948 में

View Answer

Related Questions - 4


देश का कौन-सा राज्य है, दुधारु पशुओं के लिए पी.जी. सिस्टम शुरु किया है?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित में कौन केन्द्रशासित क्षेत्र है?


A) पटना
B) चण्डीगढ़
C) गाजियाबाद
D) गुड़गाँव

View Answer