Question :

चौधरी बंसीलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री कितनी बार रहे हैं?


A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

Answer : D

Description :


बंसीलाल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय रक्षामंत्री का जन्म 26 अगस्त, 1927 को गाँव गोलागढ़ (जिला भिवानी) में हुआ था। इन्हें ‘विकास पुरुष’ के नाम से याद किया जाता है। 31 मई, 1968 को चौधरी बंसीलाल प्रथम बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने, दूसरी बार 14 मार्च, 1972 को, तीसरी बार 5 जून, 1986 को, चौथी बार 11 मई, 1996 से 23 जुलाई, 1999 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे।


Related Questions - 1


हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों या स्थानों मंगलवार निवास करने वाले बौनों और नपुंसकों को प्रतिमाह कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 500
B) 600
C) 700
D) 100

View Answer

Related Questions - 2


भिवानी में स्थित टेक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा निम्नलिखित में से किन देशों में निर्यात किया जाता है?


A) अरब देशों में
B) फ्रांस में
C) इटली में
D) इन सभी में

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018-19 के हरियाणा बजट में शिक्षा पर कितनी धनराशि खर्च की जानी है?


A) 13,978.22 करोड़
B) 3,222.21 करोड़
C) 427.17 करोड़
D) 482.95 करोड़

View Answer

Related Questions - 4


‘दुष्यन्त-शकुनत्ला’ किसका स्वांग है?


A) माँगेराम
B) बाजे भगत
C) अहमद बख्श
D) समरुपचन्द

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय खेलों में कुश्ती का पहला भारतीय स्वर्ण जीतने वाला हरियाणा का पहलवान कौन था?


A) लीलाराम
B) चन्दगीराम
C) ईश्वर
D) दारा सिहं

View Answer