Question :

चौधरी बंसीलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री कितनी बार रहे हैं?


A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

Answer : D

Description :


बंसीलाल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय रक्षामंत्री का जन्म 26 अगस्त, 1927 को गाँव गोलागढ़ (जिला भिवानी) में हुआ था। इन्हें ‘विकास पुरुष’ के नाम से याद किया जाता है। 31 मई, 1968 को चौधरी बंसीलाल प्रथम बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने, दूसरी बार 14 मार्च, 1972 को, तीसरी बार 5 जून, 1986 को, चौथी बार 11 मई, 1996 से 23 जुलाई, 1999 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे।


Related Questions - 1


बल्लभगढ़ रियासत की स्थापना किसने की थी?


A) बलराम
B) सवाई जयसिंह
C) मुहम्मदशाह
D) मुरक्षिजाखान

View Answer

Related Questions - 2


चोर गुम्बद किस जिले में है?


A) नारनौल
B) हिसार
C) रोहतक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु में वर्षा होती है?


A) ग्रीष्म ऋतु
B) वसन्त ऋतु
C) शरद ऋतु
D) शीत ऋतु

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में शीतकाल में औसत तापमान रहता है।


A) 12 ᵒC
B) 8 ᵒC
C) 16 ᵒC
D) 14 ᵒC

View Answer

Related Questions - 5


डॉ. ब्लादिमीर कोपेन के अनुसार, हरियाणा में मुख्य रुप से कितने प्रकार की जलवायु पाई जाती है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer