किस भू-गर्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?
A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल
Answer : C
Description :
मेसोजोइक काल में हरियाणा की संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन घटित हुए ते जबकि सेनोजोइक काल में हरियाणा की नदियों, नालों एवं अन्य जलनिकायों का सुचारु रुप से विकास पाया जाता है। इन्हीं भूगर्भिक कालों में नदियों ने हिमालय पर्वत की तलछट चट्टानों को काटकर अपने मार्ग परिवर्तित कर-करके घग्घर-यमुना के उपजाऊ मैदान का निर्माण किया था इस प्रकार मेसोजोइक काल हरियाणा की संरचनात्मक विकास की आधारभूत इकाई मानी जाती है।
Related Questions - 1
दादूपुर-शाहबाद-वाल्वी नहर परियोजना के तहत हरियाणा के किस जिले को सिंचाई की सुविधा प्राप्त नहीं होगी?
A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) अम्बाला
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्न कथनों पर विचार करें
(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।
(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।
(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?
A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Related Questions - 4
Related Questions - 5
भारत में ‘बुनकरों का शहर’ किसे कहा जाता है?
A) सोनीपत
B) बल्लभगढ़
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं