Question :

किस भू-गर्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?


A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल

Answer : C

Description :


मेसोजोइक काल में हरियाणा की संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन घटित हुए ते जबकि सेनोजोइक काल में हरियाणा की नदियों, नालों एवं अन्य जलनिकायों का सुचारु रुप से विकास पाया जाता है। इन्हीं भूगर्भिक कालों में नदियों ने हिमालय पर्वत की तलछट चट्टानों को काटकर अपने मार्ग परिवर्तित कर-करके घग्घर-यमुना के उपजाऊ मैदान का निर्माण किया था इस प्रकार मेसोजोइक काल हरियाणा की संरचनात्मक विकास की आधारभूत इकाई मानी जाती है।


Related Questions - 1


भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना किसने की थी?


A) दौलतराम गुप्त
B) राधाकृष्ण वर्मा
C) बलदेव सिंह
D) बाबूदयाल शर्मा

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा परिवहन विभाग निम्नलिखित में से किन को रियायत प्रदान करता है?


A) विद्यार्थियों को
B) मान्यता प्राप्त पत्रकारों को
C) स्वतंत्रता सेनानियों को
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 3


कर्णझील तथा ऑफिस नामक पर्यटक स्थल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?


A) जिला पानीपत
B) जिल करनाल
C) जिला सोनीपत
D) जिला रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. फीसैण्ट प्रजनन केन्द्र  (i) केरु
 B. रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र  (ii) भौर सैदान
 C. मगरमच्छ प्रचनन केन्द्र  (iii) पिंजौर
 D. चिंकारा प्रचनन केन्द्र  (iv) मोरनी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iii) (iv)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer