Question :

किस भू-गर्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?


A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल

Answer : C

Description :


मेसोजोइक काल में हरियाणा की संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन घटित हुए ते जबकि सेनोजोइक काल में हरियाणा की नदियों, नालों एवं अन्य जलनिकायों का सुचारु रुप से विकास पाया जाता है। इन्हीं भूगर्भिक कालों में नदियों ने हिमालय पर्वत की तलछट चट्टानों को काटकर अपने मार्ग परिवर्तित कर-करके घग्घर-यमुना के उपजाऊ मैदान का निर्माण किया था इस प्रकार मेसोजोइक काल हरियाणा की संरचनात्मक विकास की आधारभूत इकाई मानी जाती है।


Related Questions - 1


21वें राष्ट्रमंडल खेल में मनीष कौशिक ने बॉक्सिंग (पुरुषों के 60 किलो वर्ग) में रजत पदक जीता है। ये हरियाणा के किस जिले से संबंधित हैं?


A) सोनीपत
B) पंचकुला
C) कुरुक्षेत्र
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 2


तरनस खाँ किसके शिष्य थे?


A) अचपल
B) जोहराबाई
C) पण्डित जसराज
D) इनायत हुसैन

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के प्रसिद्ध लेखक पंडित नेकीराम शर्मा ने भिवानी से कौन-सा पत्र हिन्दी में प्रकाशित किया था?


A) संवाहक
B) सन्देश
C) निवारण
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


श्रीकृष्ण संग्रहालय भवन का कुल क्षेत्रफल कितने वर्गमीटर है?


A) 8764 वर्ग मीटर
B) 8129 वर्ग मीटर
C) 8885 वर्ग मीटर
D) 8649 वर्ग मीटर

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में कुल साक्षर जनसंख्या कितनी है?


A) 16598988
B) 12093677
C) 17810882
D) 13258652

View Answer