Question :

किस भू-गर्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?


A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल

Answer : C

Description :


मेसोजोइक काल में हरियाणा की संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन घटित हुए ते जबकि सेनोजोइक काल में हरियाणा की नदियों, नालों एवं अन्य जलनिकायों का सुचारु रुप से विकास पाया जाता है। इन्हीं भूगर्भिक कालों में नदियों ने हिमालय पर्वत की तलछट चट्टानों को काटकर अपने मार्ग परिवर्तित कर-करके घग्घर-यमुना के उपजाऊ मैदान का निर्माण किया था इस प्रकार मेसोजोइक काल हरियाणा की संरचनात्मक विकास की आधारभूत इकाई मानी जाती है।


Related Questions - 1


वर्ष 2017 की वन रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कितने क्षेत्र में वृक्षावरण हैं?


A) 1588 वर्ग किमी.
B) 1,146 वर्ग किमी.
C) 1,415 वर्ग किमी.
D) 506 वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य की स्थापना निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई थी?


A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इंदिरा गाँधी
C) सरदार हुकूमसिंह
D) सर छोटूराम

View Answer

Related Questions - 3


भक्तिकाल से सम्बन्धित गौड़ीय मठ नामक धार्मिक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला जिले में
B) जींद जिले में
C) कुरुक्षेत्र जिले में
D) महेन्द्रगढ़ जिले में

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में बड़े परिवहन बस डिपो कितने हैं?


A) 11
B) 14
C) 18
D) 22

View Answer

Related Questions - 5


जीन्द जिले की कुल ग्राम पंचायतें कितनी हैं?


A) 300
B) 400
C) 500
D) 200

View Answer