Question :

किस भू-गर्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?


A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल

Answer : C

Description :


मेसोजोइक काल में हरियाणा की संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन घटित हुए ते जबकि सेनोजोइक काल में हरियाणा की नदियों, नालों एवं अन्य जलनिकायों का सुचारु रुप से विकास पाया जाता है। इन्हीं भूगर्भिक कालों में नदियों ने हिमालय पर्वत की तलछट चट्टानों को काटकर अपने मार्ग परिवर्तित कर-करके घग्घर-यमुना के उपजाऊ मैदान का निर्माण किया था इस प्रकार मेसोजोइक काल हरियाणा की संरचनात्मक विकास की आधारभूत इकाई मानी जाती है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. दुर्गाष्टमी पर्व  (i) चैत्र कृष्ण पक्ष  अष्टमी
 B. तीज पर्व  (ii) श्रावण शुल्क तृतीया
 C. शीतला अष्टमी पर्व  (iii) चैत्र सुदी  अष्टमी
 D. रामनवमी पर्व  (iv) चैत्र शुल्क पक्ष नवमी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 2


चण्डीगढ़ का प्रसिद्ध मंदिर कौन-सा है?


A) शीतला मंदिर
B) मनसा देवी मंदिर
C) दुर्गा मंदिर
D) काली मंदिर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) वर्ष 2001-11 के दौरान गुड़गाँव की जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई
B) गुड़गाँव हरियाणा का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है
C) वर्ष 2001-11 के दौरान झज्जर की जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि हुई है
D) हरियाणा में फरीदाबाद जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है

View Answer

Related Questions - 4


मृदा की उर्वरता की ह्रास का कारण हैः


A) लवणता एवं क्षारीयता
B) मृदा में नमी का अभाव
C) मृदा अपरदन
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा प्रदेश में छोटे परिवहन बस डिपो की संख्या कितनी हैं?


A) 15
B) 17
C) 13
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer