किस भू-गर्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?
A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल
Answer : C
Description :
मेसोजोइक काल में हरियाणा की संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन घटित हुए ते जबकि सेनोजोइक काल में हरियाणा की नदियों, नालों एवं अन्य जलनिकायों का सुचारु रुप से विकास पाया जाता है। इन्हीं भूगर्भिक कालों में नदियों ने हिमालय पर्वत की तलछट चट्टानों को काटकर अपने मार्ग परिवर्तित कर-करके घग्घर-यमुना के उपजाऊ मैदान का निर्माण किया था इस प्रकार मेसोजोइक काल हरियाणा की संरचनात्मक विकास की आधारभूत इकाई मानी जाती है।
Related Questions - 1
यमुनानगर की टिम्बर मार्केट (मण्डी) वर्ष 1947 से पूर्व किस नाम से प्रसिद्ध थी?
A) अब्दुल्लापुर मंडी
B) सादापुर मंडी
C) यमुनानगर मंडी
D) यमुनापुर मंडी
Related Questions - 2
‘आल्हा’ नामक लोकप्रिय गाथा किस काल से संबद्ध है?
A) प्राचीन काल
B) मध्य काल
C) आधुनिक काल
D) ये सभी
Related Questions - 3
200 एकड़ भूमि में आई. आई. एम. की स्थापना किस जिले में की जा रही है?
A) रोहतक
B) सोनीपत
C) नरवाना
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्न कथनों में कौन-सा कथन असत्य है?
A) फिरोजशाह तुगलक ने मेवाती सरदार बहादुर नादिर को इस्लाम में दीक्षित किया।
B) तैमूर आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्त्वपूर्ण थे।
C) सल्तनत काल में हरियाणा की जलवायु गर्म और सूखी थी
D) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे।
Related Questions - 5
रेवाड़ी की स्थापना किस राजा ने की थी?
A) राजा रेवत
B) तुगलक
C) बलराम
D) इनमें से कोई नहीं