पानीपत के निकट बाबर ने अपनी प्रिय रानी मुसम्मत काबुली बेगम की याद में और पानीपत के प्रथम युद्ध में विजय की खुशी में किस चीज का निर्माण करवाया था?
A) काबुली बाग
B) मदरसा
C) मस्जिद
D) किला
Answer : A
Description :
पानीपत के निकट काबुली बाग में एक मस्जिद तथा तालाब बना हुआ है। यहाँ बाग बाबर ने पानीपत की प्रथम लड़ाई में विजय की खुशी में तथा सबसे प्रिय रानी मुसम्मत काबुली बेगम की याद में बनवाया था।
Related Questions - 1
मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?
(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)
Related Questions - 2
राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री थे-
A) भगवत दयाल शर्मा
B) राव वीरेन्द्र सिंह
C) बंसीलाल
D) बनारसीदास गुप्त
Related Questions - 3
क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा देश का कौन-सा राज्य है?
A) 20 वाँ
B) 21 वाँ
C) 22 वाँ
D) 25 वाँ
Related Questions - 4
वायु द्वारा अपरदन हरियाणा के किन जिलों में अधिक होता है?
A) दक्षिण-पश्चिमी जिले
B) पूर्व-पश्चिमी जिले
C) दक्षिण-पूर्व जिले
D) उत्तर-पश्चिमी जिले
Related Questions - 5
हरियाणा में चार नीले तथा चार लाल धागों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली का घाघरा क्या कहलाता है?
A) धारणा
B) खारा
C) थारा
D) कचारा