Question :

पानीपत के निकट बाबर ने अपनी प्रिय रानी मुसम्मत काबुली बेगम की याद में और पानीपत के प्रथम युद्ध में विजय की खुशी में किस चीज का निर्माण करवाया था?


A) काबुली बाग
B) मदरसा
C) मस्जिद
D) किला

Answer : A

Description :


पानीपत के निकट काबुली बाग में एक मस्जिद तथा तालाब बना हुआ है। यहाँ बाग बाबर ने पानीपत की प्रथम लड़ाई में विजय की खुशी में तथा सबसे प्रिय रानी मुसम्मत काबुली बेगम की याद में बनवाया था।


Related Questions - 1


किस मृदा में चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है?


A) हल्की मृदा
B) अत्यंत हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) सामान्य भारी मृदा

View Answer

Related Questions - 2


थानेसर में कुल कितने देव मंदिर थे?


A) 100
B) 150
C) 200
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में ‘हरियाणा विज्ञान प्रतिक्षा खोज स्कीम’ के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में विज्ञान विषयों में नम्बरों के आधार पर उच्चतम अंक प्राप्त कितने छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी?


A) 800
B) 500
C) 1,000
D) 1,200

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय दुग्ध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित हैं?


A) हिसार
B) बल्लभगढ़
C) करनाल
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 5


न्यूनतम घनत्व वाले जिलों को सुमेलित कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
 A. सिरसा  (i) 438
 B. भिवानी  (ii) 371
 C. फतेहाबाद  (iii) 342
 D. हिसार  (iv) 303

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iii) (iv)

View Answer