Question :

कौन-से नृत्य ‘श्रृंगार तथा वीर रस प्रधान’ होते हैं?


A) डफ नृत्य
B) घोड़ी नृत्य
C) खोड़िया नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


डफ नृत्य हरियाणा का एक लोकप्रिय नृत्य है जो ग्रामीण परिवेश के लोगों द्वारा परम्परागत रुप से किया जाता है। यह नृत्य श्रृंगार तथा वीर रस प्रधान होता है यह स्त्रियों तथा पुरुषों दोनों द्वारा किया जाता है। 


Related Questions - 1


किस योजना का अर्थ-पानी को निचले स्तर से ऊपर और शुष्क ढलानों पर चढ़ाना है?


A) सेवानी योजना
B) जुई योजना
C) लिफ्ट सिंचाई योजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बाबा लुदाना  (i) रत्ताखेड़ा ( जींद)
 B. हटकेश्वर  (ii) कैथल
 C. अन्नपूर्णा तीर्थ  (iii) कुलताजपुर (महेन्द्रगढ़)
 D. पुष्कर तीर्थ  (iv) रामराय (जींद)

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


रबी की फसल भैण्डोली शौन्दकी कटाई की खुशी में कौन-सा मेला लगता है?


A) फूलडोल
B) गुगा नवमी
C) जन्माष्टमी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


दमयन्ती और ‘राजा भोज’ किसके स्वांग हैं?


A) गोवर्द्धन सारस्वत
B) पंडित लखीमचन्द्र
C) हरदेव
D) दीपचन्द

View Answer

Related Questions - 5


पंडित दीनदयाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?


A) रेवाड़ी में
B) हिसार में
C) हासी में
D) झज्जर में

View Answer