Question :

हरियाणा की प्रमुख झील का नाम बताइए?


A) दमदमा झील
B) बड़खल झील
C) कोटला झील
D) इनमें से कोई नही

Answer : B

Description :


हरियाणा की सबसे प्रमुख झील बड़खल झील को माना जाता है। यह झील दिल्ली-आगरा राजमार्ग से महज 3 किमी. दूरी पर स्तित है। इसका निर्माण 1947 में किया गया था जो बाद में अतिक्रमण के कारण सूख गई थी लेकिन राष्ट्रमण्डल खेल से पूर्व इसे पुनर्जीवित किया गया।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।

View Answer

Related Questions - 2


छछरौली का विद्रोह सन् 1818 ई. में किसके नेतृत्व में हुआ था?


A) अजित सिंह
B) सूरजमल
C) जोध सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


होमरुल लीग के प्रमुख नेता हरियाणा के कौन थे?


A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) मोहम्मद खाँ
C) रायबहादुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के किस शहर में रेलवे का वर्कशॉप है?


A) जगाधरी
B) सिरसा
C) पंचकूला
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 5


कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे को कहा जाता है।


A) पूर्वी परिधीय एक्सप्रेस-वे
B) पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेस-वे
C) उत्तरी परिधीय एक्सप्रेस-वे
D) दक्षिणी परिधीय एक्सप्रेस-वे

View Answer