Question :

हरियाणा की प्रमुख झील का नाम बताइए?


A) दमदमा झील
B) बड़खल झील
C) कोटला झील
D) इनमें से कोई नही

Answer : B

Description :


हरियाणा की सबसे प्रमुख झील बड़खल झील को माना जाता है। यह झील दिल्ली-आगरा राजमार्ग से महज 3 किमी. दूरी पर स्तित है। इसका निर्माण 1947 में किया गया था जो बाद में अतिक्रमण के कारण सूख गई थी लेकिन राष्ट्रमण्डल खेल से पूर्व इसे पुनर्जीवित किया गया।


Related Questions - 1


राव तुलाराज का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?


A) राणिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) रामपुरा

View Answer

Related Questions - 2


बॉक्सिंग (पुरुषों का 69 किलो वर्ग) में कांस्य पदक जीतने वाले मनोज कुमार हरियाणा के किस जिले से हैं?


A) सोनीपत
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस स्थान पर चैतन्य महाप्रभु की कुटिया स्थित है?


A) आपगा
B) कुबेर
C) देवसर
D) तोशाम

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. किलाई का शिवरात्रि मेला  (i) सितम्बर-अक्टूबर
 B. आसदा का बाबा बूढ़े का मेला  (ii) फरवरी-मार्च
 C. बादली का गोगा नवमी मेला  (iii) मार्च-अप्रैल
 D. बेरी का भीमेश्वरी मेला  (iv) अगस्त-सितम्बर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iv) (ii) (iii)
D) (iv) (iii) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 5


भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?


A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल

View Answer