निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(i) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 1955 में हिसार में की गई।
(ii) सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना वर्ष 1975 में करनाल में की गई।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
Description :
उक्त कथन में कथन ‘1’ तथा कथन ‘2’ दोनों ही असत्य हैं, क्योंकि नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना 1923 में की गई तथा सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना 1 फरवरी, 1985 में की गई थी।
Related Questions - 1
सूरजकुण्ड का निर्माण किस राजा ने करवाया था?
A) तोमर राजा सूरजमल
B) सूरजपान
C) सूरजचंद
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोस्साहन देने के लिए किस स्तर तक की शिक्षा को निःशुल्क रखा गया है?
A) प्राथमिक स्तर
B) माध्यमिक स्तर
C) उच्चतर माध्यमिक स्तर
D) स्नातक स्तर
Related Questions - 3
राज्य में श्रेष्ठ कृति पुरस्कार के लिए सम्मान राशि क्या निर्धारित की गई है?
A) ` 1 लाख
B) ` 50 लाख
C) ` 20 लाख
D) ` 10 हजार
Related Questions - 4
सुमेलित कीजिए
| सूची-। | सूची-।। |
| A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख | (i) टोपरा |
| B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ | (ii) रोहतक |
| C. कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के सिक्के | (iii) मीताथल |
| D. विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख | (iii) हाँसी |
कूटः A B C D
A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)
Related Questions - 5
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी तथा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का जन्म किस वर्ष हुआ था?
A) 1956
B) 1863
C) 1983
D) इनमें से कोई नहीं