निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(i) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 1955 में हिसार में की गई।
(ii) सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना वर्ष 1975 में करनाल में की गई।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
Description :
उक्त कथन में कथन ‘1’ तथा कथन ‘2’ दोनों ही असत्य हैं, क्योंकि नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना 1923 में की गई तथा सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना 1 फरवरी, 1985 में की गई थी।
Related Questions - 1
‘ग्यारह रुद्री शिव मंदिर’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
A) रोहतक
B) नारनौल
C) कैथल
D) पानीपत
Related Questions - 2
बी डी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (BDSUHS) कहाँ स्थित है?
A) करनाल
B) गुड़गाँव
C) रेवाड़ी
D) रोहतक
Related Questions - 3
रेवाड़ी के पुराने टाऊन हॉल के समीप स्थित ‘राव तेज सिंह तालाब’ का निर्माण कब करवाया गया था?
A) सन् 1802 से 1805 के बीच
B) सन् 1825 से 1830 के बीच
C) सन् 1810 से 1815 के बीच
D) सन् 1840 से 1845 के बीच
Related Questions - 4
कौन-सा त्योहार वर्षा ऋतु के आरम्भ की सूचना देता है?
A) भडलिया नवमी
B) निर्जला ग्यास
C) सीली साते
D) सलोणी
Related Questions - 5
हाल ही में राज्य में अंग दान को बढ़ावा देने के लिये कहाँ पर पोस्ट ग्रेजुएट ऑफ मेडिकल साइंस को स्थापित किया है?
A) रोहतक
B) करनाल
C) झज्जर
D) जीन्द