निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(i) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 1955 में हिसार में की गई।
(ii) सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना वर्ष 1975 में करनाल में की गई।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
Description :
उक्त कथन में कथन ‘1’ तथा कथन ‘2’ दोनों ही असत्य हैं, क्योंकि नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना 1923 में की गई तथा सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना 1 फरवरी, 1985 में की गई थी।
Related Questions - 1
हरियाणा में कितने विधान सभा क्षेत्र अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं?
A) 15
B) 19
C) 17
D) 21
Related Questions - 2
वर्ष 2018-19 के बजट में कितना पूँजीगत व्यय हरियाणा सरकार द्वारा शामिल किया गया?
A) 34,753 करोड़ रुपये
B) 85,187 करोड़ रुपये
C) 1,15,198.29 करोड़ रुपये
D) 30,042 करोड़ रुपये
Related Questions - 3
वर्ष 1909 में क्रांतिकारी आन्दोलन का प्रमुख केन्द्र कौन-सा था?
A) रोहतक
B) हिसार
C) अम्बाला
D) पानीपत
Related Questions - 4
जींद के राजा ने अंग्रेजों के लिए कहाँ तक का मार्ग खोल कर रखा?
A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों
Related Questions - 5
रोहतक नगर की स्थापना किसने की थी?
A) शरफाबाद
B) छज्जू
C) रोहताश भ्रूम
D) इनमें से कोई नहीं