Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

 

(i) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 1955 में हिसार में की गई।

(ii)  सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना वर्ष 1975 में करनाल में की गई।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


उक्त कथन में कथन ‘1’ तथा कथन ‘2’ दोनों ही असत्य हैं, क्योंकि नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना 1923 में की गई तथा सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना 1 फरवरी, 1985 में की गई थी।


Related Questions - 1


भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं

(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है   


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 2


यमुनानगर से 12 किमी. की दूरी पर स्थित बूढ़िया नामक ऐतिहासिक कस्बे की नींव किस मुगल शासक के काल में रखी गई थी?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा प्रदेश में एक सदनीय विधान मंडल, विधान सभा है, उसके सदस्यों की संख्या कितनी हैं?


A) 90
B) 100
C) 80
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के किस जिले में महिला जनसंख्या सर्वाधिक है?


A) फरीदाबाद
B) हिसार
C) करनाल
D) महेन्द्रगढ़

View Answer

Related Questions - 5


किसानों को लकड़ी का कितना समर्थन मूल्य दिलवाने में हरियाणा वन विकास निगम महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है?


A) न्यूनतम
B) सामान्य
C) अधिकतम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer