Question :

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार वर्ष 2001-11 के मध्य हरियाणा की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही?


A) 15%
B) 25.12%
C) 19.90%
D) 24.60%

Answer : C

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा राज्य की 2001-2011 तक की दशकीय वृद्धि दर 19.90 प्रतिशत है। हरियाणा राज्य की कुल जनसंख्या 2,53,53081 है, जो कि भारत की कुल जनसंख्या का 2.09 प्रतिशत है।


Related Questions - 1


हरियाणा की जलवायु उपोष्ण कटिबंधीय शुष्क महद्वीपीय हैं, जिसका प्रमुख कारण है।


A) लैण्डलॉक्ड प्रदेश (राज्य) होना
B) हिमाचल पर्वत से दूरी
C) समुद्र से दूरी
D) नदियों की कमी

View Answer

Related Questions - 2


औद्योगिक कालीन-प्राग्हड़प्पा, हड़प्पा, परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?


A) बनावली
B) सोसवाल
C) मिर्जापुर
D) सभी से

View Answer

Related Questions - 3


कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से नाथ सम्प्रदाय से संबंदित कितने ग्रंथ प्राप्त हुए हैं?


A) 2
B) 5
C) 4
D) 10

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. लाला मुरलीधर  (i) पलवल
 B. अल्ताफ हुसैन हाली  (ii) पानीपत
 C. पंडित नेकीराम शर्मा  (iii) रोहतक
 D. पंडित राम शर्मा  (iv) झज्जर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (ii) (iv)
C) (ii) (iv) (i) (iii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


मानेसर में राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1977
B) वर्ष 1997
C) वर्ष 2007
D) वर्ष 1987

View Answer