Question :

निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लगे भागों में अधिक होता है।
B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।
C) राज्य में उपमण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं
D) राज्य का दक्षिण पश्चिमी भाग जल अपरदन से प्रभावित है।

Answer : D

Description :


सही कथन-

 

(i) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लगे भागों में अधिक होता है।

(ii) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।

(iii) राज्य में उपमण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई है।


Related Questions - 1


‘एस्बेस्टस’ नामक खनिज राज्य के किस जिले में पाया जाता है?


A) गुड़गाँव
B) अम्बाला
C) हिसार
D) महेन्द्रगढ़

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य में कितनी ग्राम पंचायत हैं?


A) 7,084
B) 8,005
C) 6,083
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


छोटे बच्चों के मुण्डन हेतु प्रसिद्ध मेला है-


A) जन्माष्टमी का मेला
B) श्यामजी का मेला
C) बाबा मस्तनाथ का मेला
D) बाबा जमनादास का मेला

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 750 से 880 फीट
C) 800 से 1000 फीट
D) 9000 से 1100 फीट

View Answer

Related Questions - 5


नगरीय क्षेत्रों में साक्षरता दर कितने % है?


A) 84.84%
B) 85.85%
C) 83.83%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer