Question :

एक कम्पनी के रुप में हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1997
B) वर्ष 1991
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 1992

Answer : A

Description :


हरियाणा पॉवर जनरेशन कंपनी की स्थापना 1997 में की गई। इसका मुख्यालय हरियाणा के पंचकूला जिले में पड़ता है। यह कंपनी हरियाणा सरकार की विद्युत उत्पादन कंपनी है। यह एक विद्युत उत्पादन इकाई के रुप में स्थापित की गई।


Related Questions - 1


भारतीय सैनिकों के लिए बनने वाले 75% कम्बल कहाँ तैयार किए जाते हैं?


A) पानीपत
B) सोनीपत
C) हिसार
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा एक लैण्डलॉक्ड (भूआवेष्ठित) राज्य है, जो निम्न के बीच स्थित हैः


A) 8 डिग्री 37 मिनट से 31 डिग्री 35 मिनट उत्तर
B) 24 डिग्री 26 मिनट से 27 डिग्री 28 मिनट उत्तर
C) 29 डिग्री 20 मिनट से 31 डिग्री 30 मिनट उत्तर
D) 27 डिग्री 37 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तर

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (शूटिंग) में किसने स्वर्ण पदक जीता है?


A) मानवजीत सिंह संधू
B) अनीश भनवाला
C) जीतू राय
D) संजीव राजपूत

View Answer

Related Questions - 4


‘हरियाणा हरिकेन’ नामक निक नाम से हरियाणा का कौन-सा खिलाड़ी प्रसिद्ध है?


A) कपिल देव
B) जोगिन्द्र शर्मा
C) मास्टर चन्दगीराम
D) सज्जन सिंह

View Answer

Related Questions - 5


किस मुगल शासक के समय सतनामी विद्रोह का दमन किया गया?


A) अकबर
B) हुमायूँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब

View Answer