Question :

एक कम्पनी के रुप में हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1997
B) वर्ष 1991
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 1992

Answer : A

Description :


हरियाणा पॉवर जनरेशन कंपनी की स्थापना 1997 में की गई। इसका मुख्यालय हरियाणा के पंचकूला जिले में पड़ता है। यह कंपनी हरियाणा सरकार की विद्युत उत्पादन कंपनी है। यह एक विद्युत उत्पादन इकाई के रुप में स्थापित की गई।


Related Questions - 1


वर्ष 2017 में खाद्यान्न उत्पादन को देखते हुए राज्य सरकार ने कितने तक का खाद्यान्न उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया है?


A) 174 लाख टन
B) 180 लाख टन
C) 210 लाख टन
D) 250 लाख टन

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. काला अम्ब  (i) पानीपत
 B. पीर जमाल की मजार  (ii) रेवाड़ी
 C. किशोरी महल  (iii) गोहाना
 D. बाग वाला तालाब  (iv) होडल

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (iii) (iv) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 3


सबसे न्यूनतम वृद्धि दर किस जिले की है?


A) फरीदाबाद
B) झज्जर
C) पंचकुला
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 4


बीर बारा वन अभयारण्य किस जिले में है?


A) जींद
B) कैथल
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 5


कुण्डली औद्योगिक सम्पदा में लघु औद्योगिक इकाईयों के एक ग्रुप के लिए कितनी लागत से एक साक्षे मल शोधन संयंत्र की स्थापना की गई?


A) ’ 79 लाख
B) ’ 98 लाख
C) ’ 105 लाख
D) ’ 122 लाख

View Answer