Question :

पंचमुखी हनुमान मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) यमुनानगर
B) सिरसा
C) गुड़गाँव
D) कैथल

Answer : A

Description :


पंचमुखी हनुमान मन्दिर यमुनानगर जिले में स्थित है। मन्दिर में स्थापित पंचमुखी मूर्ति के बारे में लोगों का विश्वास है कि यह 350 वर्ष पुरानी है। प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को मन्दिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। 


Related Questions - 1


जींद, नरवाना, कैथल, करनाल आदि बाँगर के क्षेत्रों में बेहद प्रचलित नृत्य है।


A) गणगौर नृत्य
B) खेड़ा (खेड्डा) नृत्य
C) रतवाई नृत्य
D) गूगा नृत्य

View Answer

Related Questions - 2


जीन्द जिले की कुल ग्राम पंचायतें कितनी हैं?


A) 300
B) 400
C) 500
D) 200

View Answer

Related Questions - 3


‘मटिया किला’ कहा जाता है-


A) तरावड़ी का किला
B) सोहना का किला
C) जींद का किला
D) पलवल का किला

View Answer

Related Questions - 4


मध्यम मृदा को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 5


चण्डीगढ़ का प्रशासनिक नियंत्रण किसके अंतर्गत आता है?


A) हरियाणा सरकार
B) पंजाब सरकार
C) भारत सरकार
D) दिल्ली सरकार

View Answer