Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) ग्रामीण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एक अवधि में उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं में कीमत स्तर के परिवर्तन को मापता है।

(ii)  इस सूचकांक की गणना का मुख्य उद्देश्य सामान्य स्तर पर खुदरा कीमतों में परिवर्तन को मापना है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य हैं/है?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) कोई नहीं

Answer : A

Description :


ग्रामीण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एक अवधि में उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं में कीमत स्तर के परिवर्तन को मापता है। इस सूचकांक की गणना का मुख्य उद्देश्य सामान्य स्तर पर खुदरा कीमतों में परिवर्तन को मापना है।


Related Questions - 1


राज्य में शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं?


A) 20%
B) 25%
C) 30%
D) 33%

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में सेण्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स स्थित है।


A) घरौंदा (करनाल)
B) मंजियाना (सिरसा)
C) बल्लभगढ़ (फरीदाबाद)
D) रोहेल (रोहतक)

View Answer

Related Questions - 3


करनाल जिले में निर्मित किस वस्तु का विदेशों में भी निर्यात किया जाता है?


A) लिबर्टी जूतों का
B) पेण्ट का
C) लकड़ी के फर्नीचर का
D) स्टील के फर्नीचर का

View Answer

Related Questions - 4


संस्कृत साहित्य के काव्यशास्त्र में अलंकारशास्त्र शब्द का प्रयोग किनकी रजनाओं में प्रचलित था?


A) भामह
B) कालिदास
C) बाणभट्ट
D) वात्स्यायन

View Answer

Related Questions - 5


हथिनीकुण्ड बैराज परियोजना हरियाणा के किस जिले में संबंधित है?


A) यमुनानगर
B) गुड़गाँव
C) रोहतक
D) फरीदाबाद

View Answer