Question :

हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?


A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली

Answer : D

Description :


हरियाणा के फतेहाबाद जिले में स्थित बनावली एक पुरातत्व उत्खनन स्थल है। यहाँ का टीला लगभग 10 मीटर ऊँचा तथा लगभग एक मील में फैला है। यहाँ पर खुदाई से 2800 ई. पू. से लेकर 1800 ई. पू. तक की वस्तुएँ मिली हैं। इसी स्थल से एक विचित्र पशु अंकित एक मुद्रा प्राप्त हुई है। जिसका धड़ सिंह की तरह और सिंग बैल की तरह है।


Related Questions - 1


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में बॉक्सिंग (पुरुषों के 75 किलो) में स्वर्ण पदक किस खिलाड़ी ने प्राप्त किया?


A) विकास कृष्ण
B) विजेन्द्र कुमार
C) जितेन्द्र कुमार
D) गौरव सोलंकी

View Answer

Related Questions - 2


विश्व बैंक द्वारा हरियाणा की बिजली सुधार तथा पुनर्गठन की परियोजना के लिए कितने रुपये का कर्ज स्वीकृत किया गया है?


A) 10,000 करोड रुपये
B) 1,000 करोड रुपये
C) 2,400 करोड रुपये
D) 3,500 करोड रुपये

View Answer

Related Questions - 3


‘अकायदे-अजीम’ नामक हरियाणा गद्य पुस्तक किसने लिखी?


A) शाह गुलाम जीलानी
B) शाह मुहम्मद
C) शेख जमाल
D) ताराचन्द

View Answer

Related Questions - 4


आकाशवाणी हिसार की स्थापना कब हुई?


A) 1 मई, 1980
B) 15 अगस्त, 1990
C) 26 जनवरी, 1999
D) 7 मार्च, 2001

View Answer

Related Questions - 5


दिल्ली संग्रहालय हरियाणा के अनुसार ‘धरती पर स्वर्ग’ की तिथि थी।


A) 1126 ई.
B) 1328 ई.
C) 1500 ई.
D) 1750 ई.

View Answer