हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?
A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली
Answer : D
Description :
हरियाणा के फतेहाबाद जिले में स्थित बनावली एक पुरातत्व उत्खनन स्थल है। यहाँ का टीला लगभग 10 मीटर ऊँचा तथा लगभग एक मील में फैला है। यहाँ पर खुदाई से 2800 ई. पू. से लेकर 1800 ई. पू. तक की वस्तुएँ मिली हैं। इसी स्थल से एक विचित्र पशु अंकित एक मुद्रा प्राप्त हुई है। जिसका धड़ सिंह की तरह और सिंग बैल की तरह है।
Related Questions - 1
हरियाणा में वृहत् पैमाने पर मृदा अपरदन का करण है।
A) जल
B) वायु
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
राज्य में ‘हरियाणा विज्ञान प्रतिक्षा खोज स्कीम’ के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में विज्ञान विषयों में नम्बरों के आधार पर उच्चतम अंक प्राप्त कितने छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी?
A) 800
B) 500
C) 1,000
D) 1,200
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा हरियाणा का प्रथम प्रादेशिक नाम था?
A) आर्यावर्त
B) ब्रह्मावर्त
C) ढिल्लिक
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
‘मेंहदी रचे हाथ’ उपन्यास के लेखक कौन हैं?
A) मोहन चोपड़ा
B) कृष्ण बाछल
C) बालकीस कनवाल
D) मधुकांत
Related Questions - 5
हरियाणा के कौन-से नेता असहयोग आंदोलन के पक्ष में नहीं थे?
A) मौलिचन्द
B) श्रीराम शर्मा
C) जानकीदास
D) चौधरी छोटूराम