Question :

हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?


A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली

Answer : D

Description :


हरियाणा के फतेहाबाद जिले में स्थित बनावली एक पुरातत्व उत्खनन स्थल है। यहाँ का टीला लगभग 10 मीटर ऊँचा तथा लगभग एक मील में फैला है। यहाँ पर खुदाई से 2800 ई. पू. से लेकर 1800 ई. पू. तक की वस्तुएँ मिली हैं। इसी स्थल से एक विचित्र पशु अंकित एक मुद्रा प्राप्त हुई है। जिसका धड़ सिंह की तरह और सिंग बैल की तरह है।


Related Questions - 1


झज्जर में कौन-सी विद्युत परियोजना लगाई गई है?


A) इंदिरा गाँधी परियोजना
B) भिवानी परियोजना
C) हिसार परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2017 की भारत की ‘वन स्थिति रिपोर्ट’ के अनुसार देश का कितना क्षेत्रफल वनों एवं वृक्षों से ढ़का है?


A) 8,02,088 वर्ग किमी.
B) 8,03,099 वर्ग किमी.
C) 5,02,066 वर्ग किमी.
D) 8,04,088 वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 3


जिला यमुनानगर के किस ऐतिहासिक कस्बे में ‘पीर बुद्धशाह’ का गुरुद्वारा है, जिन्होंने भागनी युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह की सहायता की थी?


A) सढौरा
B) रादौर
C) बिलासपुर
D) छछरौली

View Answer

Related Questions - 4


सीमा आयोग की संस्तुति के तहत ‘पंजाब पुनर्गठन विधेयक’ कब पारित किया गया?


A) 18 सितम्बर, 1966
B) 18 अक्टूबर, 1965
C) 18 दिसम्बर, 1964
D) 18 अगस्त, 1962

View Answer

Related Questions - 5


तोता अभयारण्य कहाँ अवस्थित है?


A) देवास
B) चण्डीगढ़
C) जयपुर
D) शिमला

View Answer