Question :

हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?


A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली

Answer : D

Description :


हरियाणा के फतेहाबाद जिले में स्थित बनावली एक पुरातत्व उत्खनन स्थल है। यहाँ का टीला लगभग 10 मीटर ऊँचा तथा लगभग एक मील में फैला है। यहाँ पर खुदाई से 2800 ई. पू. से लेकर 1800 ई. पू. तक की वस्तुएँ मिली हैं। इसी स्थल से एक विचित्र पशु अंकित एक मुद्रा प्राप्त हुई है। जिसका धड़ सिंह की तरह और सिंग बैल की तरह है।


Related Questions - 1


वर्ष 2017 में विश्व बैंक ने ‘कौशल भारत मिशन’ के लिए देश को कितने रुपये का ऋण प्रदान किया है?


A) 250 मिलियन डॉलर
B) 210 मिलियन डॉलर
C) 209 मिलियन डॉलर
D) 240 मिलियन डॉलर

View Answer

Related Questions - 2


बेरी नामक कस्बा किस जिले में स्थित है?


A) चण्डीगढ़
B) झज्जर
C) कलायत
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. जगत सिंह  (i) संविधान सभा में  हरियाणा
 B. डॉक्टर सुरेन्द्र  (ii) यहाँ सब चलता  है
 C. कमलेश चतुर्वेदी  (iii) खोया हुआ गाँव
 D. प्रमोद दत्त  (iv) प्रतीक्षा

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?


A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जी
C) सूरसेन और अवन्ती
D) अस्सक और वत्स

View Answer

Related Questions - 5


कपिलमुनि के पिता कर्दम ऋषि ने कहाँ कठोर साधना की थी?


A) सफीदो
B) हटकेश्वर
C) हंसडैहर
D) रामसराय

View Answer