Question :

न्यूनतम घनत्व वाले जिलों को सुमेलित कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
 A. सिरसा  (i) 438
 B. भिवानी  (ii) 371
 C. फतेहाबाद  (iii) 342
 D. हिसार  (iv) 303

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iii) (iv)

Answer : A

Description :


जिला जनघनत्व
 सिरसा  303 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
 भिवानी  342 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
 फतेहाबाद  371 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
 हिसार  438 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.

Related Questions - 1


हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?


A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली

View Answer

Related Questions - 2


‘विष्णुसहस्त्रनाम’ किसकी कृति है?


A) भगवान देव
B) सत्यदेव वशिष्ठ
C) महाकवि मयूर
D) जयाराम शास्त्री

View Answer

Related Questions - 3


राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?


A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%

View Answer

Related Questions - 4


राजपूती ढंग की पगड़ी कहलाती है?


A) पाग
B) फाका
C) साफा
D) अंगा

View Answer

Related Questions - 5


कौन-से नृत्य ‘श्रृंगार तथा वीर रस प्रधान’ होते हैं?


A) डफ नृत्य
B) घोड़ी नृत्य
C) खोड़िया नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer