Question :

न्यूनतम घनत्व वाले जिलों को सुमेलित कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
 A. सिरसा  (i) 438
 B. भिवानी  (ii) 371
 C. फतेहाबाद  (iii) 342
 D. हिसार  (iv) 303

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iii) (iv)

Answer : A

Description :


जिला जनघनत्व
 सिरसा  303 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
 भिवानी  342 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
 फतेहाबाद  371 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
 हिसार  438 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.

Related Questions - 1


वर्ष 2017 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महँगाई दर कितने प्रतिशत है?


A) 1.28%
B) 2.8%
C) 1.25%
D) 3.2%

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2018-19 के हरियाणा बजट में शिक्षा पर कितनी धनराशि खर्च की जानी है?


A) 13,978.22 करोड़
B) 3,222.21 करोड़
C) 427.17 करोड़
D) 482.95 करोड़

View Answer

Related Questions - 3


नमन तंवर ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कौन-सा पदक जीता है?


A) स्वर्ण
B) सिल्वर
C) कांस्य
D) पदक नहीं जीता

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य की लोककला के उत्थान तथा विकास के क्षेत्र में किसने हरियाणा लोकमंच के माध्यम से कार्य किया है?


A) चौधरी देवीलाल
B) तुलसीदास शर्मा दिनेश
C) राजाराम शास्त्री
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


अरावली पर्वत के आस-पास के क्षेत्र में कितनी वर्षा होती है?


A) कम
B) सामान्य
C) ज्यादा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer