Question :

न्यूनतम घनत्व वाले जिलों को सुमेलित कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
 A. सिरसा  (i) 438
 B. भिवानी  (ii) 371
 C. फतेहाबाद  (iii) 342
 D. हिसार  (iv) 303

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iii) (iv)

Answer : A

Description :


जिला जनघनत्व
 सिरसा  303 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
 भिवानी  342 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
 फतेहाबाद  371 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
 हिसार  438 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.

Related Questions - 1


हरियाणा राज्य का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत है?


A) 1.34%
B) 1.5%
C) 2%
D) 1.4%

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में कितने खिलाड़ियों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 3


क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा देश का कौन-सा राज्य है?


A) 20 वाँ
B) 21 वाँ
C) 22 वाँ
D) 25 वाँ

View Answer

Related Questions - 4


किस पुरस्कार के विजेता को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों से निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है?


A) भीम पुरस्कार
B) हरियाणा साहित्य रत्न
C) जननायक देवीलाल पुरस्कार
D) मुख्यमंत्री पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 5


पृथक् राज्य के रुप में हरियाणा की प्रथम जनगणना कब हुई?


A) वर्ष 1961 में
B) वर्ष 1971 में
C) वर्ष 1951 में
D) वर्ष 1981 में

View Answer