Question :

न्यूनतम घनत्व वाले जिलों को सुमेलित कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
 A. सिरसा  (i) 438
 B. भिवानी  (ii) 371
 C. फतेहाबाद  (iii) 342
 D. हिसार  (iv) 303

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iii) (iv)

Answer : A

Description :


जिला जनघनत्व
 सिरसा  303 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
 भिवानी  342 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
 फतेहाबाद  371 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
 हिसार  438 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.

Related Questions - 1


सन् 1966 ई. में हरियाणा राज्य के गठन के समय कितने किमी. लम्बी सड़कें थी?


A) 5100 किमी.
B) 6000 किमी.
C) 5400 किमी.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की प्रथम पत्रिका कौन-सी थी?


A) हरियाणा संवाद
B) हरिभूमि
C) हरयाणा खेती
D) हरियाणा शोघ पत्रिका

View Answer

Related Questions - 3


लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय स्थित है।


A) हिसार
B) करनाल
C) सोनीपत
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 4


‘पटौदी’ तहसील किस जिले के अंतर्गत आती है?


A) पानीपत
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा में वर्ष में दो बार 13 अप्रैल एवं 3 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक बुलाना अनिवार्य कर दिया गया है।
B) राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप-सरपंच उसके कार्यो का निर्वहन करता है।
C) हरियाणा में सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है।
D) हरियाणा में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से 6-12 पंचों का भी निर्वाचन किया जाता है।

View Answer