‘पटौदी’ तहसील किस जिले के अंतर्गत आती है?
A) पानीपत
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) रोहतक
Answer : C
Description :
पटौदी तहसील गुरुग्राम जिले के अन्तर्गत आती है। यह अकबर के शासन काल में रेवाड़ी सरकार का एक परगना था। अंग्रेजों के कब्जे के बाद यह परगना रियासत बना जिसमें नवाब शासकों में रियासत के संस्थापक फैज तलब खाँ (1806-62) से लेकर इफ्तियार अली खाँ (1917-1947 ई.) शामिल है। इस रियासती कस्बे की प्रसिद्ध का कारण यहाँ के निवासी नवाब इफ्तियार अली खाँ था, जो क्रिकेट, हॉकी और बिलियर्ड के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी थे। सन् 1931 में वे भारतीय क्रिकेट के कप्तान बने, इन्हें टाइगर पटौदी के नाम से जाना जाता है।
Related Questions - 1
नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत जनगणना 2011 के अंतर्गत कितना था?
A) 97.25%
B) 89%
C) 98%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
A) रानिया का विद्रोह – जाबित खाँ
B) बलावली का विद्रोह – गुलाब सिंह
C) कैथल का विद्रोह – प्रताप सिंह
D) लाड़वा का विद्रोह – अजीत सिंह
Related Questions - 3
जिला कुरुक्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ ज्योतिसर सरोवर की लम्बाई कितनी है?
A) 1000 फीट
B) 1500 फीट
C) 2000 फीट
D) 2500 फीट
Related Questions - 4
सनातन धर्म को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले पंडित दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के रहने वाले थे?
A) झज्जर
B) कैथल
C) हिसार
D) जीन्द
Related Questions - 5
वर्ष 1956 में पंजाब और हरियाणा के लिए लागू क्षेत्रीय फॉर्मूला में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) पंजाब द्विभाषी राज्य है और हिंदी एवं पंजाबी इस राज्य की सरकारी भाषाएँ हैं
B) पंजाब राज्य में हिंदी क्षेत्र और पंजाबी क्षेत्र अलग-अलग होंगे
C) प्रत्येक क्षेत्र के अल्पसंख्यक वर्ग को पूरी सुरक्षा प्राप्त होगी
D) स्थानीय भाषाओं के विकास में कोई सहायता नहीं दी जाएगी