‘पटौदी’ तहसील किस जिले के अंतर्गत आती है?
A) पानीपत
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) रोहतक
Answer : C
Description :
पटौदी तहसील गुरुग्राम जिले के अन्तर्गत आती है। यह अकबर के शासन काल में रेवाड़ी सरकार का एक परगना था। अंग्रेजों के कब्जे के बाद यह परगना रियासत बना जिसमें नवाब शासकों में रियासत के संस्थापक फैज तलब खाँ (1806-62) से लेकर इफ्तियार अली खाँ (1917-1947 ई.) शामिल है। इस रियासती कस्बे की प्रसिद्ध का कारण यहाँ के निवासी नवाब इफ्तियार अली खाँ था, जो क्रिकेट, हॉकी और बिलियर्ड के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी थे। सन् 1931 में वे भारतीय क्रिकेट के कप्तान बने, इन्हें टाइगर पटौदी के नाम से जाना जाता है।
Related Questions - 1
तोमर शासन काल की जानकारी किस ग्रन्थ में प्राप्त होती हैं?
A) यशस्तिलक चम्पू
B) हर्षचरित
C) राजतरंगिणी
D) कथाकोश
Related Questions - 2
मिहिरभोज के शासन काल में कौन-सा स्थान उत्तर भारत का व्यापारिक केन्द्र था?
A) पेहोवा
B) कन्नौज
C) हिसार
D) प्रकृतनाक
Related Questions - 3
लन्दन ओलम्पिक, 2012 में गगन नारंग ने कौन-सा पदक जीता था?
A) कांस्य
B) रजत
C) स्वर्ण
D) स्वर्ण एवं रजत
Related Questions - 4
करनाल के तरावड़ी में कौन-सा मेला लगता है?
A) परासर का मेला
B) गोगापीर का मेला
C) बाबा सिमरनदास का मेला
D) छड़ियों का मेला