Question :

‘पटौदी’ तहसील किस जिले के अंतर्गत आती है?


A) पानीपत
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) रोहतक

Answer : C

Description :


पटौदी तहसील गुरुग्राम जिले के अन्तर्गत आती है। यह अकबर के शासन काल में रेवाड़ी सरकार का एक परगना था। अंग्रेजों के कब्जे के बाद यह परगना रियासत बना जिसमें नवाब शासकों में रियासत के संस्थापक फैज तलब खाँ (1806-62) से लेकर इफ्तियार अली खाँ (1917-1947 ई.) शामिल है। इस रियासती कस्बे की प्रसिद्ध का कारण यहाँ के निवासी नवाब इफ्तियार अली खाँ था, जो क्रिकेट, हॉकी और बिलियर्ड के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी थे। सन् 1931 में वे भारतीय क्रिकेट के कप्तान बने, इन्हें टाइगर पटौदी के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


किशोरी पोषाहार योजना के अंतर्गत लड़कियों को जन वितरण प्रणाली द्वारा कितना गेहूँ प्रदान किया जाता है?


A) 3 माह तक 6 किग्रा.
B) 6 माह तक 10 किग्रा.
C) 8 माह तक 12 किग्रा.
D) 1 माह तक 15 किग्रा.

View Answer

Related Questions - 2


अनंगपाल की राजधानी थी।


A) दिल्ली
B) थानेसर
C) हांसी
D) सुध

View Answer

Related Questions - 3


‘बनडा’ किस प्रकार का गीत है?


A) विवाह गीत
B) जन्म गीत
C) सावन गीत
D) धार्मिक गीत

View Answer

Related Questions - 4


जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के निकट एक कृष्ण-अर्जुन रथ तथा शंकाराचार्य के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?


A) महाराज दरभंगा ने
B) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने
C) कश्मीर के राजा ने
D) स्वामी विशुद्धानन्द महाराज ने

View Answer

Related Questions - 5


राज्य मे गुड़गाँव जिले का लिंगानुपात सबसे कम है, यह कितना है?


A) 864
B) 870
C) 850
D) 854

View Answer