Question :

‘पटौदी’ तहसील किस जिले के अंतर्गत आती है?


A) पानीपत
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) रोहतक

Answer : C

Description :


पटौदी तहसील गुरुग्राम जिले के अन्तर्गत आती है। यह अकबर के शासन काल में रेवाड़ी सरकार का एक परगना था। अंग्रेजों के कब्जे के बाद यह परगना रियासत बना जिसमें नवाब शासकों में रियासत के संस्थापक फैज तलब खाँ (1806-62) से लेकर इफ्तियार अली खाँ (1917-1947 ई.) शामिल है। इस रियासती कस्बे की प्रसिद्ध का कारण यहाँ के निवासी नवाब इफ्तियार अली खाँ था, जो क्रिकेट, हॉकी और बिलियर्ड के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी थे। सन् 1931 में वे भारतीय क्रिकेट के कप्तान बने, इन्हें टाइगर पटौदी के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास एवं शरही कार्य मंत्रालय ने हरियाणा में कितने मकान बनवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी?


A) 53 हजार
B) 1 लाख
C) 60 हजार
D) 40 हजार

View Answer

Related Questions - 2


किस भू-गार्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?


A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नदी हैः


A) यमुना
B) घग्घर
C) सरस्वती
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) जाट, राज्य का एकल सबसे बड़ा समूह है।
B) कनिंघम के अनुसार जाटों का मूल स्थान मध्य एशिया है।
C) रोहतक गजेटियर के अनुसार जाट आर्ट भी हो सकते हैं।
D) फरीदाबाद के जाट भरतपुर के सरदार को अपना स्वाभाविक नेता मानते है।

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ कहाँ तक जाता है?


A) सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
B) मेरठ
C) देवबंद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer