Question :

‘पटौदी’ तहसील किस जिले के अंतर्गत आती है?


A) पानीपत
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) रोहतक

Answer : C

Description :


पटौदी तहसील गुरुग्राम जिले के अन्तर्गत आती है। यह अकबर के शासन काल में रेवाड़ी सरकार का एक परगना था। अंग्रेजों के कब्जे के बाद यह परगना रियासत बना जिसमें नवाब शासकों में रियासत के संस्थापक फैज तलब खाँ (1806-62) से लेकर इफ्तियार अली खाँ (1917-1947 ई.) शामिल है। इस रियासती कस्बे की प्रसिद्ध का कारण यहाँ के निवासी नवाब इफ्तियार अली खाँ था, जो क्रिकेट, हॉकी और बिलियर्ड के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी थे। सन् 1931 में वे भारतीय क्रिकेट के कप्तान बने, इन्हें टाइगर पटौदी के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


गुड़गाँव और बहादुरगढ़ में किस प्रकार के बर्तनों का उद्योग केन्द्रित है?


A) मिट्टी के बर्तन
B) चीनी के बर्तन
C) काँच के बर्तन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


दिल्ली दरवाजा और शीशमहल किस नगर की दर्शनीय पुरानी इमारतें हैं?


A) अम्बाला
B) फर्रुखनगर
C) रोहतक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा पुरस्कार औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित नहीं है?


A) मुख्यमंत्री भूषण पुरस्कार
B) मुख्यमंत्री श्रमदेवी पुरस्कार
C) मुख्यमंत्री किसान पुरस्कार
D) मुख्यमंत्री मजदूर पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में कार्यरत ‘पशुधन विकास वाहिनी’ नामक योजना का उद्देश्य है।


A) नस्ल सुधार
B) पशुओं के स्वास्थ्य पर निगरानी रखना।
C) ग्रामीण पशुपालकों को पशुओं के संबंध में 24 घंटे जानकारी उपलब्ध कराना।
D) पशुधन विकास हेतु ऋण उपलब्ध कराना।

View Answer

Related Questions - 5


जींद, नरवाना, कैथल, करनाल आदि बाँगर के क्षेत्रों में बेहद प्रचलित नृत्य है।


A) गणगौर नृत्य
B) खेड़ा (खेड्डा) नृत्य
C) रतवाई नृत्य
D) गूगा नृत्य

View Answer