हरियाणा एक लॉक्ड राज्य हैं, जो निम्न के बीच स्थित है?
A) 8ᵒ37’ से 31ᵒ35’ उत्तर
B) 24ᵒ26’ से 27ᵒ28’ उत्तर
C) 29ᵒ20’ से 31ᵒ30’ उत्तर
D) 27ᵒ37’ से 30ᵒ35’ उत्तर
Answer : D
Description :
हरियाणा 44212 वर्ग किमी. क्षेत्रफल में विस्तृत एक भू-आवेष्ठित प्रदेश है जो पंजाब के मैदान के दक्षिणी भाग में 27ᵒ39’ उत्तरी अक्षांश से 30ᵒ55’5’ उत्तरी अक्षांश के मध्य विस्तृत पाया जाता है क्षेत्रफल की दृष्टि से यह भारत का 21वाँ बड़ा राज्य है जबकि जनसंख्या के हिसाब से 18वाँ बड़ा राज्य है।
Related Questions - 1
पंडित दीनदयाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?
A) रेवाड़ी में
B) हिसार में
C) हासी में
D) झज्जर में
Related Questions - 2
पिंजौर का सम्बन्ध माना जाता है?
A) पाण्डवों से
B) कौरवों से
C) श्रीकृष्ण से
D) सिख गुरुओं से
Related Questions - 3
भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Related Questions - 4
Related Questions - 5
हरियाणा का कौन-सा जिला देश के वैज्ञानिक उपकरणों का अकेले 20% निर्यात करता है?
A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) अम्बाला
D) भिवानी