Question :

प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग नं.-2 को बल्लभगढ़ से उत्तर प्रदेश की सीमा को कितने मार्गो से बनाया गया है?


A) चार
B) तीन
C) दो
D) एक भी नहीं

Answer : A

Description :


प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 को बल्लभगढ़ से उत्तर प्रदेश की सीमा तक 4 मार्गों से बनाया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या जो कि दिल्ली से पश्चिम बंगाल राज्य तक जाता है, इसके साथ ही यह देश के दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल राज्य को जोड़ता है।


Related Questions - 1


राज्य का सबसे नवनिर्मित जिला है-


A) पलवल
B) मेवात
C) कुरुक्षेत्र
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 2


बाबू बालमुकुन्द गुप्त का जन्म कहाँ हुआ?


A) गुड़ियाणी (झज्जर)
B) नारनौल (महेन्द्रगढ़)
C) कलायत (कैथल)
D) थानेसर (फरीदाबाद)

View Answer

Related Questions - 3


जीन्द जिले की कुल ग्राम पंचायतें कितनी हैं?


A) 300
B) 400
C) 500
D) 200

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. धर्मिक गीत  (i) तीज
 B. सावन गीत  (ii) आशीष
 C. जन्म गीत  (iii) माघ गीत

 

कूटः A      B      C


A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii)
D) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


बीरबल का रंगमहल कहाँ स्थित है?


A) हिसार
B) जींद
C) रोहतक
D) यमुनानगर

View Answer