Question :

कल्पना चावला किस यान से सम्बद्ध थी?


A) कोलम्बिया
B) अटलाण्टिस
C) एण्डेवर
D) मोमा

Answer : A

Description :


कल्पना चावला (17 मार्च, 1962 – 1 फरवरी, 2003) एक भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री, अंतरिक्ष शटल मिशन विशेषज्ञ और अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला थी वे कोलंबिया अन्तरिक्ष यान दुर्घटना में मारे गए सात यात्री दल सदस्यों में से एक थी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?

 

(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।

 

कूटः


A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं

View Answer

Related Questions - 2


कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर सर्वण पदक जीता था?


A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018 की महत्त्वपूर्ण घोषणाओं में सरकार द्वारा किस स्थल पर पशुधन विकास डिप्लोमा कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) जींद
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 4


राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के अनुसार स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस का कितना प्रतिशत भाग पंचायती राज संस्थाओं को दिया जाता है?


A) 2%
B) 3%
C) 5%
D) 6%

View Answer

Related Questions - 5


मिहिर भोज के समय हरियाणा का कौन-सा नगर घोड़ों के व्यापार का केन्द्र था?


A) कैथल
B) पेहोवा
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer