Question :

निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) रतवाई नृत्य मेवाती क्षेत्र का सुप्रसिद्ध नृत्य है
B) खेड़ा नृत्य गम (दुःख) में किया जाता है।
C) सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य है
D) घोड़ी नृत्य का आयोजन शादी के अवसर पर किया जाता है

Answer : C

Description :


सांग नृत्य उत्तरी भारत विशेषकर हरियाणा, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश राज्यों में प्रचलित एक प्रकार की संगीतमय नाटिका होती है जिसमें लोक कथाओं को लोकगीत, संगीत एवं नृत्य आदि से नाट्यबद्ध किया जाता है। सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य नहीं है।


Related Questions - 1


इस समय हरियाणा के पास सभी स्रोतों से कुल कितने लाख एकड़ घन फुट पानी उपलब्ध है?


A) 100
B) 135.50
C) 158.56
D) 168.40

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के रामकृष्ण गोपाल वीर सेनानी मेरठ क्रांति के समय किस शहर के नायब कोतवाल थे?


A) मेरठ
B) मुजफ्फरनगर
C) दिल्ली
D) गाजियाबाद

View Answer

Related Questions - 3


सोनीपत में जन्मे ‘पण्डित लखमीचन्द’ प्रदेश के किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं?


A) सिनमा
B) राजनीति
C) सांग
D) उद्योग

View Answer

Related Questions - 4


‘विवाह पद्धति’ पुस्तक किसने लिखी?


A) पंडित विद्याभर शास्त्री
B) जयाराम शास्त्री
C) पंडित माध्वाचार्य
D) सीताराम शास्त्री

View Answer

Related Questions - 5


मेवात जिले के नूँह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

View Answer