Question :

निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) रतवाई नृत्य मेवाती क्षेत्र का सुप्रसिद्ध नृत्य है
B) खेड़ा नृत्य गम (दुःख) में किया जाता है।
C) सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य है
D) घोड़ी नृत्य का आयोजन शादी के अवसर पर किया जाता है

Answer : C

Description :


सांग नृत्य उत्तरी भारत विशेषकर हरियाणा, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश राज्यों में प्रचलित एक प्रकार की संगीतमय नाटिका होती है जिसमें लोक कथाओं को लोकगीत, संगीत एवं नृत्य आदि से नाट्यबद्ध किया जाता है। सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य नहीं है।


Related Questions - 1


लाड़वा रियासत में निम्न में से किसके द्वारा विद्रोह किया गया?


A) राजा अजीत सिंह
B) सरदार भागल सिंह
C) राजा हरनाम सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


भिवानी जिले के ऊँचे क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए बनाई गई सिंचाई योजना कौन-सी है?


A) सांगा उत्थान योजना
B) नखाना सिंचाई योजना
C) जुई नहर योजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सढ़ौरा नामक प्रसिद्ध कस्बा किस जिले के अंतर्गत आता है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) मेवात

View Answer

Related Questions - 4


होली से दो सप्ताह पूर्व किस नृत्य का आयोजन किया जाता है?


A) रसिया नृत्य
B) फाग नृत्य
C) छठि नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


जींद के राजा ने अंग्रेजों के लिए कहाँ तक का मार्ग खोल कर रखा?


A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों

View Answer