Question :

निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) रतवाई नृत्य मेवाती क्षेत्र का सुप्रसिद्ध नृत्य है
B) खेड़ा नृत्य गम (दुःख) में किया जाता है।
C) सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य है
D) घोड़ी नृत्य का आयोजन शादी के अवसर पर किया जाता है

Answer : C

Description :


सांग नृत्य उत्तरी भारत विशेषकर हरियाणा, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश राज्यों में प्रचलित एक प्रकार की संगीतमय नाटिका होती है जिसमें लोक कथाओं को लोकगीत, संगीत एवं नृत्य आदि से नाट्यबद्ध किया जाता है। सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य नहीं है।


Related Questions - 1


मध्यम मृदा को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 2


माता कृषि की स्मृति में गुड़गाँव के किस मंदिर का निर्माण कराया गया?


A) माता शीतला देवी का मंदिर
B) माता सैरयू देवी का मंदिर
C) माँ मनसा देवी का मंदिर
D) आदि शक्ति मंदिर

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा का अनाज एवं कपास मण्डी किसे कहा जाता हैं?


A) रोहतक
B) हिसार
C) सिरसा
D) पलवल

View Answer

Related Questions - 4


‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम के तहत प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः कितनी राशि दी जाती है?


A) 3,500,3,000 एवं 2,500 हजार रुपये
B) 1,000,1,500 एवं 2,000 हजार रुपये
C) 4,000,3,500 एवं 2,500 हजार रुपये
D) 1,800,2,000 एवं 2,500 हजार रुपये

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य का क्षेत्रफल कितना है?


A) 41211 वर्ग किमी.
B) 44212 वर्ग किमी.
C) 41222 वर्ग किमी.
D) 44121 वर्ग किमी.

View Answer