Question :
A) रतवाई नृत्य मेवाती क्षेत्र का सुप्रसिद्ध नृत्य है
B) खेड़ा नृत्य गम (दुःख) में किया जाता है।
C) सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य है
D) घोड़ी नृत्य का आयोजन शादी के अवसर पर किया जाता है
Answer : C
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) रतवाई नृत्य मेवाती क्षेत्र का सुप्रसिद्ध नृत्य है
B) खेड़ा नृत्य गम (दुःख) में किया जाता है।
C) सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य है
D) घोड़ी नृत्य का आयोजन शादी के अवसर पर किया जाता है
Answer : C
Description :
सांग नृत्य उत्तरी भारत विशेषकर हरियाणा, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश राज्यों में प्रचलित एक प्रकार की संगीतमय नाटिका होती है जिसमें लोक कथाओं को लोकगीत, संगीत एवं नृत्य आदि से नाट्यबद्ध किया जाता है। सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य नहीं है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
कुरुक्षेत्र का निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर गिरि-सम्प्रदाय के सिद्ध फकीर बाबा शिव गिरि महाराज द्वारा बनवाया गया था?
A) सर्वेश्वर महादेव मंदिर
B) नारायण मंदिर
C) लभ्मी नारायण मंदिर
D) दुखभंजनेश्वर मंदिर
Related Questions - 3
‘भारत केसरी’ एवं ’हिन्द केसरी’ का खिताब किस खिलाड़ी ने प्राप्त किया था ?
A) तेजबीर सिंह
B) मेहर सिंह
C) मास्टर चन्दगीराम
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
फरीदाबाद में एन.टी.पी.सी. द्वारा निर्मित बिजली हरियाणा तक किस स्टेशन द्वारा पहुँचाई जाने की योजना है?
A) सब स्टेशन
B) इन्फोरफोरेट स्टेशन
C) पॉवर स्टेशन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. ततैया लड़ना | (i) क्रोध आना |
B. आल करणा | (ii) नष्ट होना |
C. थेकली चढ़ना | (iii) शरारत करना |
D. बाराबाट होना | (iv) गरीबी में दिन काटना |
कूटः A B C D
A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (iv) (i) (iii) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (iv) (iii) (ii)