Question :

राज्य का सबसे नवनिर्मित जिला है-


A) पलवल
B) मेवात
C) कुरुक्षेत्र
D) सोनीपत

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में कुल 22 जिले हैं। प्रश्नानुसार हरियाणा का नवनिर्मित 21वाँ जिला पलवल है, परन्तु हरियाणा का 22वाँ जिला दादरी है। पलवल जिला 13 अगस्त, 2008 को तथा दादरी जिला 19 सितम्बर, 2016 को बना।


Related Questions - 1


नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई हैं?


A) स्टैब प्रणाली
B) स्लैब प्रणाली
C) क्लैब प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. नेशनल फर्टिलाइजर  (i) बलावली
 B. टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल  (ii) जीन्द
 C. भारत स्टार्च केमिकल लिमिटेड  (iii) रानिया

 

कूटः A      B       C


A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के राज्यपाल चण्डीगढ़ में कहाँ रहते हैं?  


A) हरियाणा राजभवन
B) हरियाणा लोकभवन
C) हरियाणा संसद भवन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?


A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों में कौन-सा कथन असत्य है?


A) फिरोजशाह तुगलक ने मेवाती सरदार बहादुर नादिर को इस्लाम में दीक्षित किया।
B) तैमूर आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्त्वपूर्ण थे।
C) सल्तनत काल में हरियाणा की जलवायु गर्म और सूखी थी
D) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे।

View Answer