Question :

राज्य का सबसे नवनिर्मित जिला है-


A) पलवल
B) मेवात
C) कुरुक्षेत्र
D) सोनीपत

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में कुल 22 जिले हैं। प्रश्नानुसार हरियाणा का नवनिर्मित 21वाँ जिला पलवल है, परन्तु हरियाणा का 22वाँ जिला दादरी है। पलवल जिला 13 अगस्त, 2008 को तथा दादरी जिला 19 सितम्बर, 2016 को बना।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. किलाई का शिवरात्रि मेला  (i) सितम्बर-अक्टूबर
 B. आसदा का बाबा बूढ़े का मेला  (ii) फरवरी-मार्च
 C. बादली का गोगा नवमी मेला  (iii) मार्च-अप्रैल
 D. बेरी का भीमेश्वरी मेला  (iv) अगस्त-सितम्बर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iv) (ii) (iii)
D) (iv) (iii) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 2


21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 65 किलों वर्ग कुश्ती स्पर्द्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता?


A) बजरंग पुनिया
B) सुशील कुमार
C) योगेश्वर दत्त
D) नरसिंह यादव

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के रेतीला भाग में सिंचाई का साधन क्या है?


A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूप की सहायता से फव्वारों द्वारा
D) वर्षा द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में किस फसल को स्थानीय भाषा में ‘आषाढ़ी’ की फसल कहा जाता है?


A) रबी
B) खरीफ
C) जायद
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


चण्डीगढ़ का प्रशासनिक नियंत्रण किसके अंतर्गत आता है?


A) हरियाणा सरकार
B) पंजाब सरकार
C) भारत सरकार
D) दिल्ली सरकार

View Answer