Question :

रेवाड़ी की स्थापना किस राजा ने की थी?


A) राजा रेवत
B) तुगलक
C) बलराम
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


रेवाड़ी की स्थापना राजा रेवत ने की थी। रेवाड़ी के उत्तर में झज्जर, पूर्व में गुरुग्राम, पश्चिम में महेन्द्रगढ़ तथा दक्षिण में राजस्थान का अलवर स्थित है। भगवान श्रीकृष्ण के समसामयिक और उनके अग्रज बलराम के ससुर रेवत नामक राजा ने अपनी पुत्री रेवती के नाम पर इस नगर का नाम ‘रेवतवाड़ी’ रखा था, जो बाद में रेवाड़ी बन गया।


Related Questions - 1


राव तुलाराज का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?


A) राणिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) रामपुरा

View Answer

Related Questions - 2


शत-प्रतिशत शिक्षित विकलांगों, जो मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी. ए. की योग्यता रखते हैं, को क्रमशः कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है?


A) ` 4,000, 15,500 एवं 2,000
B) ` 1,500, 2,000 एवं 2,500
C) ` 2,000, 2,500 एवं 3,000
D) ` 1,2 , 1,700 एवं 2,300

View Answer

Related Questions - 3


किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी

View Answer

Related Questions - 4


जन्माष्टमी को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है?


A) जाँटी
B) सांढी
C) सिलोणे
D) गोगा नवमी

View Answer

Related Questions - 5


कर्णझील तथा ऑफिस नामक पर्यटक स्थल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?


A) जिला पानीपत
B) जिल करनाल
C) जिला सोनीपत
D) जिला रेवाड़ी

View Answer