रेवाड़ी की स्थापना किस राजा ने की थी?
A) राजा रेवत
B) तुगलक
C) बलराम
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
रेवाड़ी की स्थापना राजा रेवत ने की थी। रेवाड़ी के उत्तर में झज्जर, पूर्व में गुरुग्राम, पश्चिम में महेन्द्रगढ़ तथा दक्षिण में राजस्थान का अलवर स्थित है। भगवान श्रीकृष्ण के समसामयिक और उनके अग्रज बलराम के ससुर रेवत नामक राजा ने अपनी पुत्री रेवती के नाम पर इस नगर का नाम ‘रेवतवाड़ी’ रखा था, जो बाद में रेवाड़ी बन गया।
Related Questions - 1
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Related Questions - 2
हरियाणा के राज्यपाल चण्डीगढ़ में कहाँ रहते हैं?
A) हरियाणा राजभवन
B) हरियाणा लोकभवन
C) हरियाणा संसद भवन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
Related Questions - 4
जिला फरीदाबाद में निम्नलिखित में से किस चीज का कारखाना स्थापति है?
A) ट्रैक्टर
B) रेफ्रीजरेटर
C) रबर टायर
D) ये सभी
Related Questions - 5
कौन सा अभिलेख जानकारी देता है कि ‘हरियाणा’ राज्य की राजधानी दिल्ली है?
A) लाडनूँ (राजस्थान) अभिलेख
B) तोशाम अभिलेख
C) पेहोवा अभिलेख
D) सिरसा अभिलेख