प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर नवोदय विद्यालय स्थित है?
A) तितरम (कुरुक्षेत्र)
B) ओढ़ा (सिरसा)
C) देवराला (भिवानी)
D) उपर्युक्त सभी में
Answer : D
Description :
हरियाणा में कुरुक्षेत्र, सिरसा, देवराला, महेन्द्रगढ़, गुड़गाँव तथा अन्य जिलों में भी नवोदय विद्यालय की स्थापना हुई है। जवाहर नवोदय विद्यालय का संचालन जवाहर नवोदय समिति द्वारा किया जाता है यह एक स्वायत्तशासी संस्था है।
Related Questions - 1
हरियाणा में पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंजाबी भाषा को किस स्थान पर रखा गया है?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
Related Questions - 2
जींद का कौन-सा स्थान दुर्योधन वध के लिए प्रसिद्ध है?
A) हंसहैडर
B) पंचवटी
C) टूण्डू स्थल
D) सूरजकुण्ड
Related Questions - 3
निम्नलिखित को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. बुद्धो माता | (i) गुड़गाँव |
B. गोगापीर | (ii) फरीदाबाद |
C. मुंगीपा मेला | (iii) भिवानी |
D. धमतान साहिब मेला | (iv) जींद |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iiii)
C) (iii) (iiii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 4
पंडित दीनदयाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?
A) रेवाड़ी में
B) हिसार में
C) हासी में
D) झज्जर में
Related Questions - 5
19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।
(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।
(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।
(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)