Question :

प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर नवोदय विद्यालय स्थित है?


A) तितरम (कुरुक्षेत्र)
B) ओढ़ा (सिरसा)
C) देवराला (भिवानी)
D) उपर्युक्त सभी में

Answer : D

Description :


हरियाणा में कुरुक्षेत्र, सिरसा, देवराला, महेन्द्रगढ़, गुड़गाँव तथा अन्य जिलों में भी नवोदय विद्यालय की स्थापना हुई है। जवाहर नवोदय विद्यालय का संचालन जवाहर नवोदय समिति द्वारा किया जाता है यह एक स्वायत्तशासी संस्था है। 


Related Questions - 1


निम्न में से हरियाणा के किस गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व में मिलता है?


A) अग्र गणराज्य
B) कुणिन्द गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) यौधेय गणराज्य

View Answer

Related Questions - 2


2018-19 में प्रभावी राजस्व घाटा सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत रहने की संभावना है?


A) 2.81%
B) 2.29%
C) 0.39%
D) 0.52%

View Answer

Related Questions - 3


व्यावसायिक मार्गदर्शन केन्द्रों द्वारा राज्य में व्यावसायिक सूचना प्रदान की जाती है?


A) ग्रुप गोष्ठियों द्वारा
B) व्यावसायिक प्रवचनों द्वारा
C) व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के माध्यम से
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


माता कृषि की स्मृति में गुड़गाँव के किस मंदिर का निर्माण कराया गया?


A) माता शीतला देवी का मंदिर
B) माता सैरयू देवी का मंदिर
C) माँ मनसा देवी का मंदिर
D) आदि शक्ति मंदिर

View Answer

Related Questions - 5


इंदिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना कब स्थापित की गई?


A) वर्ष 2005
B) वर्ष 2007
C) वर्ष 2011
D) वर्ष 2014

View Answer