Question :

‘ग्राम सेवक’ नामक समाचार-पत्र निकाला था।


A) रवीन्द्रनाथ वशिष्ठ
B) लालाहरदेव सहाय
C) श्यामाप्रसाद गुप्त
D) वैशीलाल जैन

Answer : B

Description :


‘ग्राम सेवक’ नामक समाचार पत्र को लाला हरदेव सहाय द्वारा निकाला गया था। इसके अतिरिक्त हरियाणा राज्य का पहला राष्ट्रीय समाचार पत्र ‘दैनिक हरीभूमि’ था, जिसे 5 सितम्बर, 1966 को प्रकाशित किया गया था।


Related Questions - 1


‘लोकराज लोकलाज से चलता है’ नारा हरियाणा के किस राजनीतिज्ञ ने दिया?


A) बंसीलाल
B) भजनलाल
C) ओमप्रकाश चौटाला
D) चौᵒ देवीलाल

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में हिन्दी का प्रथम साहित्यकार किसे माना जाता है?


A) चौरंगीनाथ
B) सूरदास
C) श्रीधर
D) पुष्पदंत

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख  (i) टोपरा
 B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ  (ii) रोहतक
 C.  कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के  सिक्के  (iii) मीताथल
 D.  विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख  (iii) हाँसी

 

 

कूटः A    B    C    D


A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?


A) 4
B) 3
C) 2
D) 6

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में ताप बिजली घर कहाँ पर स्थित हैं?


A) यमुनानगर
B) हिसार
C) फरीदाबाद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer