आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?
A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव
Answer : C
Description :
आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता जिन-जिन रियासतों, नवाबों ने की थी, युद्ध जीतने के बाद जीते हुए क्षेत्र को कम्पनी के अंतिम अधिकार अपने पास रखकर उन नवाबों या रियासतों में बाँट दिया। सरधना की बेगम समरु ने भी इस युद्ध में अंग्रेजों का साथ दिया था। अतः उसे भी करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव अंग्रेजों से मिले।
Related Questions - 1
हरियाणा राज्य के किस रणबांकुरे को मरमोपरांत महावीर चक्र से अलंकृत किया गया?
A) नायक शीशपाल
B) कर्नल धर्म सिंह
C) फतेह सिंह
D) हरि सिंह
Related Questions - 2
19वीं पशुधन गणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले में सर्वाधिक भैंसों का प्रतिशत है?
A) भिवानी
B) जींद
C) करनाल
D) रोहतक
Related Questions - 3
हरियाणा के किस भाग में अपेक्षाकृत बलुई दोमट मृदा पाई जाती हैं?
A) दक्षिण-पश्चिम
B) पूर्व-पश्चिम
C) उत्तर-पश्चिम
D) उत्तर-पूर्व
Related Questions - 4
निम्न में से कहाँ विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की गई है?
A) बावल
B) अम्बाला
C) महेन्द्रगढ़
D) मानेसर
Related Questions - 5
कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध ब्रह्म सरोवर का निर्माण किस राजा ने करवाया था?
A) राजा कुरु
B) राजा भरत
C) पाण्डव
D) अशोक