Question :

आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?


A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव

Answer : C

Description :


आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता जिन-जिन रियासतों, नवाबों ने की थी, युद्ध जीतने के बाद जीते हुए क्षेत्र को कम्पनी के अंतिम अधिकार अपने पास रखकर उन नवाबों या रियासतों में बाँट दिया। सरधना की बेगम समरु ने भी इस युद्ध में अंग्रेजों का साथ दिया था। अतः उसे भी करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव अंग्रेजों से मिले।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) वर्ष 2001-11 के दौरान गुड़गाँव की जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई
B) गुड़गाँव हरियाणा का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है
C) वर्ष 2001-11 के दौरान झज्जर की जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि हुई है
D) हरियाणा में फरीदाबाद जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है

View Answer

Related Questions - 2


बलदेव छठ का मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित किया जाता है?


A) फरीदाबाद
B) जींद
C) गुड़गाँव
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 3


हडसन ने रोहतक को किस राज्य के अधीन किया?


A) भिवानी
B) सोनीपत
C) पटियाला
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में संस्कृत भाषा का विकास किस काल में हुआ?


A) 600 ई. पू.
B) 1000 ई. पू.
C) 5वीं ई.
D) 1000 ई.

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।


A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य

View Answer