Question :

आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?


A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव

Answer : C

Description :


आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता जिन-जिन रियासतों, नवाबों ने की थी, युद्ध जीतने के बाद जीते हुए क्षेत्र को कम्पनी के अंतिम अधिकार अपने पास रखकर उन नवाबों या रियासतों में बाँट दिया। सरधना की बेगम समरु ने भी इस युद्ध में अंग्रेजों का साथ दिया था। अतः उसे भी करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव अंग्रेजों से मिले।


Related Questions - 1


माता कृषि की स्मृति में गुड़गाँव के किस मंदिर का निर्माण कराया गया?


A) माता शीतला देवी का मंदिर
B) माता सैरयू देवी का मंदिर
C) माँ मनसा देवी का मंदिर
D) आदि शक्ति मंदिर

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या कितनी है?


A) 122
B) 95
C) 160
D) 124

View Answer

Related Questions - 3


नारनौल से करीब दस किमी. दूर गाँव धरसू में किस प्रसिद्ध संत की दरगाह स्थित है?


A) हजरत शाह कलमुद्दीन हमज़ारीपीर हुसैन
B) मीर शाह (बाबा शाहखान)
C) शेख निजामुद्दीन
D) शेख जुनैद

View Answer

Related Questions - 4


किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी

View Answer

Related Questions - 5


आठवीं पास 18-28 वर्ष के इच्छुक युवकों को रोजगार योग्य बनने के लिए ‘हुनर से रोजगार तक’ योजना हरियाणा में किस विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई है?


A) शहरी रोजगार विभाग
B) शिक्षा विभाग
C) हरियाणा पर्यटन निगम
D) मानव संसाधन मंत्रालय

View Answer