आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?
A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव
Answer : C
Description :
आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता जिन-जिन रियासतों, नवाबों ने की थी, युद्ध जीतने के बाद जीते हुए क्षेत्र को कम्पनी के अंतिम अधिकार अपने पास रखकर उन नवाबों या रियासतों में बाँट दिया। सरधना की बेगम समरु ने भी इस युद्ध में अंग्रेजों का साथ दिया था। अतः उसे भी करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव अंग्रेजों से मिले।
Related Questions - 1
पंजाब में हिंदी आंदोलन से सम्बद्ध कौन-सा कथन सहीं है?
A) आर्य समाज ने इसका समर्थन किया
B) जनसंघ पार्टी ने इस आंदोलन का समर्थन किया
C) हरियाणा के कांग्रेसी भी हरियाणा में पंजाबी पढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं थे।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
19 वीं सदी में हरियाणा में खेतों की बुआई प्रायः किस दिन से प्रारम्भ होती थी?
A) सोमवार
B) किसी शुभ दिन
C) शुक्रवार
D) रविवार
Related Questions - 3
मिहिरभोज के शासन काल में कौन-सा स्थान उत्तर भारत का व्यापारिक केन्द्र था?
A) पेहोवा
B) कन्नौज
C) हिसार
D) प्रकृतनाक
Related Questions - 4
बावन द्वादशी का मेला कहाँ पर लगता है?
A) जगाधरी
B) सढौरा
C) बिलासपुर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?
A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा