आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?
A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव
Answer : C
Description :
आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता जिन-जिन रियासतों, नवाबों ने की थी, युद्ध जीतने के बाद जीते हुए क्षेत्र को कम्पनी के अंतिम अधिकार अपने पास रखकर उन नवाबों या रियासतों में बाँट दिया। सरधना की बेगम समरु ने भी इस युद्ध में अंग्रेजों का साथ दिया था। अतः उसे भी करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव अंग्रेजों से मिले।
Related Questions - 1
‘ग्रीनिंग ऑफ हरियाणा’ कार्यक्रम किससे संबंधित है?
A) वृक्षारोपण से
B) सिंचाई से
C) घास उगाने से
D) पार्को के निर्माण से
Related Questions - 2
जींद नगर का नाम किस मंदिर के नाम पर पड़ा था?
A) जयन्ती देवी मंदिर
B) महेन्द्रगढ़ मंदिर
C) देवी मंदिर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
पानीपत के निकट बाबर ने अपनी प्रिय रानी मुसम्मत काबुली बेगम की याद में और पानीपत के प्रथम युद्ध में विजय की खुशी में किस चीज का निर्माण करवाया था?
A) काबुली बाग
B) मदरसा
C) मस्जिद
D) किला
Related Questions - 4
वर्ष 2015 की सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य की मृत्यु दर कितनी है?
A) 7.1%
B) 7.9%
C) 6.9%
D) 8.0%
Related Questions - 5
हरियाणा में साहित्य के विकास हेतु कितनी साहित्य अकादमी विकसित की गई है?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5