Question :

55 फूट एवं ग्यारह मंजिल वाला भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) सोन (गुड़गाँव)
B) मदाना (रोहतक)
C) मुनीमपुर (झज्जर)
D) जगाधरी (यमुनानगर)

Answer : D

Description :


जगाधरी(यमुनानगर) में मध्यकालीन शैली पर आधारित भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर स्थित है। इस मन्दिर में सभी धर्मों के अवतारों और देवताओं की मूर्तियाँ स्थापित की गयी हैं। यह मन्दिर 55 फुट ऊँचा और ग्यारह मंजिला है। 


Related Questions - 1


किस काल की मूर्तियाँ पूरे हरियाणा से प्राप्त हुई हैं?


A) प्रतिहारों के काल की
B) चौहानों के काल की
C) हर्षकाल की
D) मध्यकाल की

View Answer

Related Questions - 2


नारनौल से करीब दस किमी. दूर गाँव धरसू में किस प्रसिद्ध संत की दरगाह स्थित है?


A) हजरत शाह कलमुद्दीन हमज़ारीपीर हुसैन
B) मीर शाह (बाबा शाहखान)
C) शेख निजामुद्दीन
D) शेख जुनैद

View Answer

Related Questions - 3


1486 ई. में शेहशाह का जन्म किस स्थान पर हुआ?


A) सासाराम
B) औरंगाबाद
C) नारनौल
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2017 में हरियाणा राज्य में सर्वाधिक वनावरण वाला जिला हैः


A) पंचकूला
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-।

(जिला)

सूची-।।

(साक्षरता का प्रतिशत)

 A. अम्बाला  (i) 81.74%
 B. पानीपत  (ii) 80.29%
 C. रोहतक  (iii) 75.94%
 D. फरीदबाद  (iv) 81.74%

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (iv) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer