Question :

हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है?


A) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी
B) पथरीली मिट्टी
C) रेतीली मिट्टी
D) बलुई दोमट मिट्टी

Answer : A

Description :


हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी का विस्तार पाया जाता है। इस प्रदेश में लवणता, क्षारीयता, तापमान की स्थानिक तथा कालिक दशाओं एवं वर्षा की मात्रा के कारण इनमें विभिन्नता पायी जाती है। हरियाणा में कहीं इनका स्वरुप अति हल्की मिट्टी, कहीं हल्की मिट्टी, कही भारी मिट्टी तथा कहीं मध्यम और सामान्य भारी मिट्टी के रुप में पायी जाती है। अनुमानतः हरियाणा के लगभग 93.76 प्रतिशत भू-भाग पर मैदानी क्षेत्रों का विस्तार पाया जाता है।


Related Questions - 1


इंदिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना कब स्थापित की गई?


A) वर्ष 2005
B) वर्ष 2007
C) वर्ष 2011
D) वर्ष 2014

View Answer

Related Questions - 2


चौहान राजपूतों का मूल एवं प्रमुख निवास स्थान (हरियाणा में) कहाँ है?


A) नारायणगढ़
B) रोहतक
C) जून्दला
D) मेवात

View Answer

Related Questions - 3


1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट विद्रोह का केन्द्र था।


A) सिनसिनी एवं सौंधी
B) मथुरा एवं मेवात
C) होडल एवं पलवल
D) दिल्ली एवं आगरा

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा की प्रमुख नदियाँ कितनी हैं?


A) आठ
B) पाँच
C) सात
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा का सर्वाधिक विस्तृत प्राकृतिक विभाग है?


A) शिवालिक का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क भाग

View Answer