हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है?
A) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी
B) पथरीली मिट्टी
C) रेतीली मिट्टी
D) बलुई दोमट मिट्टी
Answer : A
Description :
हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी का विस्तार पाया जाता है। इस प्रदेश में लवणता, क्षारीयता, तापमान की स्थानिक तथा कालिक दशाओं एवं वर्षा की मात्रा के कारण इनमें विभिन्नता पायी जाती है। हरियाणा में कहीं इनका स्वरुप अति हल्की मिट्टी, कहीं हल्की मिट्टी, कही भारी मिट्टी तथा कहीं मध्यम और सामान्य भारी मिट्टी के रुप में पायी जाती है। अनुमानतः हरियाणा के लगभग 93.76 प्रतिशत भू-भाग पर मैदानी क्षेत्रों का विस्तार पाया जाता है।
Related Questions - 1
जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ‘बाबा काली कमली वाले का डेरा’ नामक धार्मिक स्थल के संस्थापक कौन थे?
A) स्वामी रामतीर्थ
B) श्री स्वामी विशुद्धानन्द महाराज
C) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य
D) स्वामी परमानन्द महाराज
Related Questions - 2
असहयोग आंदोलन के समय हरियाणा में कौन-सा लॉ लागू किया गया था?
A) मार्शल-लॉ
B) कार्बन-लॉ
C) ये दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न कथनों पर विचार करेः
(i) अभिनेता ओमपुरी का जन्म अम्बाला में हुआ
(ii) इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है
(iii) भारतीय फिल्मों के साथ ही इन्होंने ब्रिटेन तथा अमेरिकी फिल्मों मे भी काम किया है
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) (i) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 4
हरियाणा के चरखी दादरी स्थित, सीमेंट फैक्टरी के भारत सरकार के उपक्रम भारतीय सीमेंट निगम ने अपने अधिकार में कब लिया था?
A) 5 अप्रैल, 1980 को
B) 23 जून, 1981 को
C) 10 जून, 1984 को
D) 23 जून, 1988 को
Related Questions - 5
मेवात जिले के नूँह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?
A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा