हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है?
A) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी
B) पथरीली मिट्टी
C) रेतीली मिट्टी
D) बलुई दोमट मिट्टी
Answer : A
Description :
हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी का विस्तार पाया जाता है। इस प्रदेश में लवणता, क्षारीयता, तापमान की स्थानिक तथा कालिक दशाओं एवं वर्षा की मात्रा के कारण इनमें विभिन्नता पायी जाती है। हरियाणा में कहीं इनका स्वरुप अति हल्की मिट्टी, कहीं हल्की मिट्टी, कही भारी मिट्टी तथा कहीं मध्यम और सामान्य भारी मिट्टी के रुप में पायी जाती है। अनुमानतः हरियाणा के लगभग 93.76 प्रतिशत भू-भाग पर मैदानी क्षेत्रों का विस्तार पाया जाता है।
Related Questions - 1
हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?
A) 700 से 900 फीट
B) 750 से 880 फीट
C) 800 से 1000 फीट
D) 9000 से 1100 फीट
Related Questions - 2
हरियाणा का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
A) 1.34%
B) 0.72%
C) 2.36%
D) 1.76%
Related Questions - 3
बाबर कालीन राजपूत शासक मोहन सिंह मंढ़ार की रियासत हरियाणा में कहाँ पर थी?
A) कैथल के परगने मंढार में
B) तावडू
C) जीन्द
D) पानीपत
Related Questions - 4
वे सड़कें जो देश के एक कोने को दूसरे कोने से मिलाती हैं, और केन्द्रीय सरकार के अधीन हैं, वह क्या कहलाती हैं?
A) हरियाणा राजमार्ग
B) राष्ट्रीय राजमार्ग
C) कुरुक्षेत्र राजमार्ग
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?
A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली