Question :

हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है?


A) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी
B) पथरीली मिट्टी
C) रेतीली मिट्टी
D) बलुई दोमट मिट्टी

Answer : A

Description :


हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी का विस्तार पाया जाता है। इस प्रदेश में लवणता, क्षारीयता, तापमान की स्थानिक तथा कालिक दशाओं एवं वर्षा की मात्रा के कारण इनमें विभिन्नता पायी जाती है। हरियाणा में कहीं इनका स्वरुप अति हल्की मिट्टी, कहीं हल्की मिट्टी, कही भारी मिट्टी तथा कहीं मध्यम और सामान्य भारी मिट्टी के रुप में पायी जाती है। अनुमानतः हरियाणा के लगभग 93.76 प्रतिशत भू-भाग पर मैदानी क्षेत्रों का विस्तार पाया जाता है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा सम्मान राज्य में साहित्यिक पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाता है?


A) पंडित लाला देशबंधु गुप्त सम्मान
B) पंडित लखमीचन्द सम्मान
C) बालमुकुन्द गुप्त सम्मान
D) जनकवि मेहरसिंह सम्मान

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस सब्जी की खेती की जाती है?


A) आलू
B) मटर
C) बैंगन
D) फूलगोभी

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में कच्चा लोहा कहाँ पाया जाता है?


A) रेवाड़ी
B) भिवानी
C) हिसार
D) महेन्द्रगढ़

View Answer

Related Questions - 4


नवयुवक सभा, रेवाड़ी के संस्थापक कौन थे?


A) बनारसी दास
B) मानसिंह
C) देवीदयाल
D) बदलुराम

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा काव्य को कितने कालों में बाँटा गया है?


A) 3
B) 5
C) 2
D) 4

View Answer