हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है?
A) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी
B) पथरीली मिट्टी
C) रेतीली मिट्टी
D) बलुई दोमट मिट्टी
Answer : A
Description :
हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी का विस्तार पाया जाता है। इस प्रदेश में लवणता, क्षारीयता, तापमान की स्थानिक तथा कालिक दशाओं एवं वर्षा की मात्रा के कारण इनमें विभिन्नता पायी जाती है। हरियाणा में कहीं इनका स्वरुप अति हल्की मिट्टी, कहीं हल्की मिट्टी, कही भारी मिट्टी तथा कहीं मध्यम और सामान्य भारी मिट्टी के रुप में पायी जाती है। अनुमानतः हरियाणा के लगभग 93.76 प्रतिशत भू-भाग पर मैदानी क्षेत्रों का विस्तार पाया जाता है।
Related Questions - 1
पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु में वर्षा होती है?
A) ग्रीष्म ऋतु
B) वसन्त ऋतु
C) शरद ऋतु
D) शीत ऋतु
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. दुर्गाष्टमी पर्व | (i) चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी |
B. तीज पर्व | (ii) श्रावण शुल्क तृतीया |
C. शीतला अष्टमी पर्व | (iii) चैत्र सुदी अष्टमी |
D. रामनवमी पर्व | (iv) चैत्र शुल्क पक्ष नवमी |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (iii) (ii)
Related Questions - 3
हरियाणा राज्य लघु उद्योग और निर्यात निगम की स्थापना की गई थी-
A) 19 जुलाई, 1967
B) 19 जुलाई, 1968
C) 19 जुलाई, 1969
D) 19 जुलाई, 1970
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. फीसैण्ट प्रजनन केन्द्र | (i) केरु |
B. रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र | (ii) भौर सैदान |
C. मगरमच्छ प्रचनन केन्द्र | (iii) पिंजौर |
D. चिंकारा प्रचनन केन्द्र | (iv) मोरनी |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iii) (iv)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 5
वायु द्वारा अपरदन हरियाणा के किन जिलों में अधिक होता है?
A) दक्षिण-पश्चिमी जिले
B) पूर्व-पश्चिमी जिले
C) दक्षिण-पूर्व जिले
D) उत्तर-पश्चिमी जिले