Question :

राष्ट्रभाषा हिन्दी का जन्म कौन-सी बोली से हुआ है?


A) रेवाड़ी
B) राजस्थानी
C) हरियाणवी बोली
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


आर्य भाषा का प्राचीनतम रुप वैदिक संस्कृत है। जिनमें संहिता, उपनिषद और वेदांत लिखा गया। परन्तु आगे चलकर इसका अपभ्रंश बना जिसे पाली भाषा कहते हैं। हिन्दी का उद्भव 1000 ई. के आस-पास माना जाता है। जिसे प्राकृत भाषा का अपभ्रंश माना जाता है।


Related Questions - 1


कुरुक्षेत्र के निकट सांसा रोड पर कौन-सा मंदिर है?


A) देवीकूप
B) नारायण मंदिर
C) लक्ष्मीनारायण मंदिर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों पर विचार करें

 

(i) मुण्डन प्रथा हरियाणा में बसे विस्थापित लोगों में प्रचलित

(ii)  हूय एक समारोह है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के गठन के समय वहाँ कितने जिले थे?


A) सात
B) आठ
C) नौ
D) दस

View Answer

Related Questions - 4


सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?


A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा की सन् 1939 में चरखी दादरी स्थित सीमेंट फैक्टरी का निर्माण जर्मन इंजीनियरों के सहयोग से किसके द्वारा किया गया था?


A) सेढ सिंघानिया
B) सेठ करोड़ीमल
C) सेठ रामकृष्ण डालमिया
D) सेठ रामकुमार बिड़ला

View Answer