Question :

हरियाणा में 2018 तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू हुआ?


A) 5
B) 4
C) 3
D) 2

Answer : C

Description :


हरियाणा के गठन के बाद प्रदेश में 3 बार राष्ट्रपति शासन लागू हुआ। पहली बार 2 नवम्बर, 1967 को हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ। दूसरी बार 30 अप्रैल, 1977 को राष्ट्रपति शासन लागू हुआ। हरियाणा में तीसरी बार राष्ट्रपति शासन 6 अप्रैल, 1991 को लागू हुआ।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन राज्य के आधुनिक साहित्यकारों में शामिल नहीं हैं?


A) गोरखनाथ
B) लखमीचन्द
C) दीपचन्द
D) अहमद बख्श थानेसरी

View Answer

Related Questions - 2


हड़प्पाकालीन स्भ्यता से पूर्व की सभ्यता के आभूषण और अन्य अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?


A) रोहतक
B) झज्जर
C) हिसार (कुनाल)
D) जींद

View Answer

Related Questions - 3


शाह कुली खाँ द्वारा निर्मित ‘आराम-ए-कौसर बाग’ कहाँ अवस्थित है?


A) नारनौल में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) करनाल में

View Answer

Related Questions - 4


राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?


A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer