Question :

निम्न में से कौन-सा त्यौहार विशेष रुप से भाई-बहन का उत्सव है?


A) तीजो
B) निर्जला ग्यास
C) सलोणी
D) सीले साते

Answer : D

Description :


हरियाणा में सीले साते का त्योहार भाई-बहन का उत्सव है। यह बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। बहादुरगढ़ झज्जर में इस दिन मेला भी लगता है। 


Related Questions - 1


‘गाँव की ओर’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) अभिमन्यु अनन्त
B) मधुकान्त
C) रामचन्द्र
D) श्रीधर

View Answer

Related Questions - 2


पश्चिमी यमुना नहर के किनारे हथिनी कुण्ड एवं दादुपुर के मध्य कौन-सी विद्युत परियोजना स्थित है?


A) पश्चिमी यमुना नहर परियोजना
B) उत्तरी परियोजना
C) दक्षिणी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मरकण्डा का मेला किस स्थान पर लगता है?


A) कुरुक्षेत्र
B) महेन्द्रगढ़
C) पानीपत
D) जींद

View Answer

Related Questions - 4


गुड़गाँव और बहादुरगढ़ में किस प्रकार के बर्तनों का उद्योग केन्द्रित है?


A) मिट्टी के बर्तन
B) चीनी के बर्तन
C) काँच के बर्तन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

 

(i) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 1955 में हिसार में की गई।

(ii)  सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना वर्ष 1975 में करनाल में की गई।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer