अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-
(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।
(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।
(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी
Answer : C
Description :
अत्यंत हल्की मृदा (Light Soil) बालू कणों की प्रधानता वाली दोमट मिट्टी है। इसमें चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है। यह मृदा हरियाणा राज्य के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार एवं महेन्द्रगढ़ इत्यादि जिलों में पाई जाती है। सामान्यतः ऐसी मृदा शुष्क प्रदेशों में होती है और इनमें वनस्पतियों का अभाव रहता है। इस मृदा में कणों का संघटन आति न्यून प्रकार का होता है फलस्वरुप इसमें वायु अपरदन अत्यधिक मात्रा में देखा जाता है। इस प्रकार बालुका स्तूपों की प्रधानता इस मृदा की विशेषता है।
Related Questions - 1
12 अक्टूबर, 1988 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की?
A) बहादुरजंग खाँ
B) तुरबिज खाँ
C) राय बहादुर मुरलीधर
D) बालमुकुन्द गुप्त
Related Questions - 2
श्रीकृष्ण संग्रहालय भवन का कुल क्षेत्रफल कितने वर्गमीटर है?
A) 8764 वर्ग मीटर
B) 8129 वर्ग मीटर
C) 8885 वर्ग मीटर
D) 8649 वर्ग मीटर
Related Questions - 3
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. रोहतक आकाशवाणी केन्द्र | (i) वर्ष 2002 |
| B. कुरुक्षेत्र आकाशवाणी केन्द्र | (ii) वर्ष 1999 |
| C. हिसार आकाशवाणी केन्द्र | (iii) वर्ष 1991 |
| D. दूरदर्शन केन्द्र हिसार | (iv) वर्ष 1976 |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (iv) (iii) (ii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (i) (ii) (iv)
Related Questions - 4
कौन-सा नृत्य केवल पुरुष नृत्य है?
A) खोड़िया नृत्य
B) झूमर नृत्य
C) फाग नृत्य
D) जमरु नृत्य
Related Questions - 5
किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?
A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी