अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-
(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।
(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।
(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी
Answer : C
Description :
अत्यंत हल्की मृदा (Light Soil) बालू कणों की प्रधानता वाली दोमट मिट्टी है। इसमें चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है। यह मृदा हरियाणा राज्य के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार एवं महेन्द्रगढ़ इत्यादि जिलों में पाई जाती है। सामान्यतः ऐसी मृदा शुष्क प्रदेशों में होती है और इनमें वनस्पतियों का अभाव रहता है। इस मृदा में कणों का संघटन आति न्यून प्रकार का होता है फलस्वरुप इसमें वायु अपरदन अत्यधिक मात्रा में देखा जाता है। इस प्रकार बालुका स्तूपों की प्रधानता इस मृदा की विशेषता है।
Related Questions - 1
मारवाड़ी ढ़ंग की पगड़ी को क्या कहते हैं?
A) अंगरखा
B) साफा
C) पागड़ी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा केन्द्रीय खाघान्न भण्डार में सबसे अधिक अन्न देने वाले राज्यों में कौन-से नम्बर पर है?
A) दूसरे
B) पाँचवें
C) पहले
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस सब्जी की खेती की जाती है?
A) आलू
B) मटर
C) बैंगन
D) फूलगोभी
Related Questions - 4
श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?
A) 1919 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1923 में
Related Questions - 5
पाँच सौ वर्ष पुराना एक पंचमकाल का श्री दिगम्बर जैन मंदिर किस कस्बे में स्थित है?
A) बूढ़िया
B) तावडू
C) महम
D) इनमें से कोई नहीं