अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-
(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।
(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।
(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी
Answer : C
Description :
अत्यंत हल्की मृदा (Light Soil) बालू कणों की प्रधानता वाली दोमट मिट्टी है। इसमें चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है। यह मृदा हरियाणा राज्य के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार एवं महेन्द्रगढ़ इत्यादि जिलों में पाई जाती है। सामान्यतः ऐसी मृदा शुष्क प्रदेशों में होती है और इनमें वनस्पतियों का अभाव रहता है। इस मृदा में कणों का संघटन आति न्यून प्रकार का होता है फलस्वरुप इसमें वायु अपरदन अत्यधिक मात्रा में देखा जाता है। इस प्रकार बालुका स्तूपों की प्रधानता इस मृदा की विशेषता है।
Related Questions - 1
राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (शूटिंग) में किसने स्वर्ण पदक जीता है?
A) मानवजीत सिंह संधू
B) अनीश भनवाला
C) जीतू राय
D) संजीव राजपूत
Related Questions - 2
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. बसहणवास एवं नौरंगाबाद | (i) महात्मा बुद्ध की मूर्तियाँ |
| B. अग्रोहा | (ii) सूर्यदेव की मूर्ति |
| C. फिजिलपुर | (iii) विष्णु की मूर्ति |
| D. पलवल, फरीदाबाद | (iv) यक्ष-यक्षिणी की मूर्ति |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 3
Related Questions - 4
कौरवी मूलतः किस मुख्य बोली का प्रारुप मानी जाती है?
A) खड़ी
B) अपभ्रंश
C) अवधी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
हरियाणा में नई औद्योगिक नीति कब घोषित की गई?
A) 6 जून, 2005
B) 8 जून, 2005
C) 6 जून, 2003
D) 8 जून, 2003