Question :

अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-

 

(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।

(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।

(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी

Answer : C

Description :


अत्यंत हल्की मृदा (Light Soil) बालू कणों की प्रधानता वाली दोमट मिट्टी है। इसमें चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है। यह मृदा हरियाणा राज्य के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार एवं महेन्द्रगढ़ इत्यादि जिलों में पाई जाती है। सामान्यतः ऐसी मृदा शुष्क प्रदेशों में होती है और इनमें वनस्पतियों का अभाव रहता है। इस मृदा में कणों का संघटन आति न्यून प्रकार का होता है फलस्वरुप इसमें वायु अपरदन अत्यधिक मात्रा में देखा जाता है। इस प्रकार बालुका स्तूपों की प्रधानता इस मृदा की विशेषता है।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य का ऐसा कौन-सा प्रदेश है जो आधुनिक शिल्पकला के वैभव से सम्पन्न है?


A) पंजाब
B) गुड़गाँव
C) चण्डीगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


चण्डीगढ़ प्रथम गैर धूम्रपान क्षेत्र कब घोषित किया गया?


A) 15 जुलाई, 2007
B) 15 अगस्त, 2007
C) 15 जुलाई, 2008
D) 15 अगस्त, 2009

View Answer

Related Questions - 3


घग्घर नदी हरियाणा के किस जिले में नहीं बहती है?


A) कैथल
B) फतेहाबाद
C) सिरसा
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के राज्यपाल चण्डीगढ़ में कहाँ रहते हैं?  


A) हरियाणा राजभवन
B) हरियाणा लोकभवन
C) हरियाणा संसद भवन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कोहिनूर अखबार  (i) दीनदयाल शर्मा
 B. भारत प्रताप  (ii) विशम्भर दयाल  शर्मा
 C. मथुरा अखबार  (iii) दीनदयाल शर्मा
 D. हरियाणा में आर्य समाज का प्रभाव  (iv) लाला लाजपत राय

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (iv) (iii) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (ii) (iv) (iii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer