अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-
(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।
(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।
(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी
Answer : C
Description :
अत्यंत हल्की मृदा (Light Soil) बालू कणों की प्रधानता वाली दोमट मिट्टी है। इसमें चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है। यह मृदा हरियाणा राज्य के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार एवं महेन्द्रगढ़ इत्यादि जिलों में पाई जाती है। सामान्यतः ऐसी मृदा शुष्क प्रदेशों में होती है और इनमें वनस्पतियों का अभाव रहता है। इस मृदा में कणों का संघटन आति न्यून प्रकार का होता है फलस्वरुप इसमें वायु अपरदन अत्यधिक मात्रा में देखा जाता है। इस प्रकार बालुका स्तूपों की प्रधानता इस मृदा की विशेषता है।
Related Questions - 1
‘शमां’ नामक पर्यटक केन्द्र हरियाणा के किस नगर में स्थित है?
A) फरीदाबाद
B) कैथल
C) गुड़गाँव
D) जीन्द
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य के पानीपत शहर से प्रतिवर्ष लगभग कितने करोड़ रुपये की वस्तुएँ निर्यात की जाती हैं?
A) 500 करोड़
B) 800 करोड़
C) 700 करोड़
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
कौन सा शहर भारत में प्रति व्यक्ति आय के संदर्भ में अग्रणी है?
A) दिल्ली
B) मुम्बई
C) चण्डीगढ़
D) चेन्नई
Related Questions - 4
राज्य में साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए निम्न में से कौन-सा/से पुरस्कार दिया/दिए जाता/जाते है/हैं?
(i) आजीवन साहित्य साधना सम्मान
(ii) हरियाणा साहित्य रत्न सम्मान
(iii) महाकवि सूरदास सम्मान
(iv) जनकवि सूरदास सम्मान
कूटः
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 5
शहजादा मोहम्मद आजम ने कहाँ के क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया?
A) गुड़गाँव
B) रोहतक
C) पानीपत
D) हिसार