Question :

अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-

 

(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।

(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।

(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी

Answer : C

Description :


अत्यंत हल्की मृदा (Light Soil) बालू कणों की प्रधानता वाली दोमट मिट्टी है। इसमें चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है। यह मृदा हरियाणा राज्य के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार एवं महेन्द्रगढ़ इत्यादि जिलों में पाई जाती है। सामान्यतः ऐसी मृदा शुष्क प्रदेशों में होती है और इनमें वनस्पतियों का अभाव रहता है। इस मृदा में कणों का संघटन आति न्यून प्रकार का होता है फलस्वरुप इसमें वायु अपरदन अत्यधिक मात्रा में देखा जाता है। इस प्रकार बालुका स्तूपों की प्रधानता इस मृदा की विशेषता है।


Related Questions - 1


अम्बाला का प्राचीन नाम क्या था तथा इसकी स्थापना किसने की?


A) अम्ब वाला, अम्बा राजपूत
B) अम्ब वाला, पृथ्वीराज चौहान
C) अम्बपुरा, जगदीश शाह
D) अम्बपुरा, इब्राहिम लोदी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) अम्बाला के लाला मुरलीधर ने अपना रायबहादुरी का पद छोड़ा
B) गोकुलचन्द्र और नैनसुख दास ने ‘कुर्सी नसीनी मेडल’ सरकार को वापस किया
C) बहादुरगढ़ के रामचन्द्र प्रमुख छात्र नेता थे
D) हिसार, सिरसा और भिवानी के व्यापारियों ने विदेशी कपड़ा ने बेचने की सलाह को अस्वीकार कर दिया

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किसने पटैदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) नवाब पटौदी
B) लाला काकाराम
C) बाबू दयाल शर्मा
D) बलदेव सिंह

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. आत्मानन्द  (i) कीर्ति प्रसार जैन
 B. जाट  (ii) बाबू कन्हैयालाल सिंह
 C. चेतना  (iii) रवीन्द्रनाथ
 D. सन्देश  (iv) नेकीराम शर्मा

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (i) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ‘बाबा काली कमली वाले का डेरा’ नामक धार्मिक स्थल के संस्थापक कौन थे?


A) स्वामी रामतीर्थ
B) श्री स्वामी विशुद्धानन्द महाराज
C) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य
D) स्वामी परमानन्द महाराज

View Answer