Question :

अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-

 

(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।

(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।

(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी

Answer : C

Description :


अत्यंत हल्की मृदा (Light Soil) बालू कणों की प्रधानता वाली दोमट मिट्टी है। इसमें चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है। यह मृदा हरियाणा राज्य के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार एवं महेन्द्रगढ़ इत्यादि जिलों में पाई जाती है। सामान्यतः ऐसी मृदा शुष्क प्रदेशों में होती है और इनमें वनस्पतियों का अभाव रहता है। इस मृदा में कणों का संघटन आति न्यून प्रकार का होता है फलस्वरुप इसमें वायु अपरदन अत्यधिक मात्रा में देखा जाता है। इस प्रकार बालुका स्तूपों की प्रधानता इस मृदा की विशेषता है।


Related Questions - 1


21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती (पुरुषों के 86 किलो वर्ग) में किस खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है?


A) सोमवीर
B) सुमित मलिक
C) सुशील कुमार
D) बजरंग पुनिया

View Answer

Related Questions - 2


सलारजंग गेट स्थित है।


A) पानीपत में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) अम्बाला में

View Answer

Related Questions - 3


कपिलमुनि के पिता कर्दम ऋषि ने कहाँ कठोर साधना की थी?


A) सफीदो
B) हटकेश्वर
C) हंसडैहर
D) रामसराय

View Answer

Related Questions - 4


पिंजौर, पंचकूला शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या क्या है?


A) 21A
B) 22
C) 71A
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बाबा कमली वाले का डेरा कहाँ और किसके द्वारा स्थापित किया गया?


A) कुरुक्षेत्र, स्वामी सहजानंद
B) अम्बाला, स्वामी अग्निवेश
C) जींद, स्वामी योगेशानंद
D) कुरेक्षेत्र, स्वामी विशुद्धनन्द

View Answer