अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-
(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।
(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।
(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी
Answer : C
Description :
अत्यंत हल्की मृदा (Light Soil) बालू कणों की प्रधानता वाली दोमट मिट्टी है। इसमें चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है। यह मृदा हरियाणा राज्य के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार एवं महेन्द्रगढ़ इत्यादि जिलों में पाई जाती है। सामान्यतः ऐसी मृदा शुष्क प्रदेशों में होती है और इनमें वनस्पतियों का अभाव रहता है। इस मृदा में कणों का संघटन आति न्यून प्रकार का होता है फलस्वरुप इसमें वायु अपरदन अत्यधिक मात्रा में देखा जाता है। इस प्रकार बालुका स्तूपों की प्रधानता इस मृदा की विशेषता है।
Related Questions - 1
हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली को कब बनाया गया?
A) 15 अगस्त, 1994 को
B) 24 अप्रैल, 1994 को
C) 14 अगस्त, 1996 को
D) 16 फरवरी, 1995 को
Related Questions - 2
सूरजकुण्ड का निर्माण किस राजा ने करवाया था?
A) तोमर राजा सूरजमल
B) सूरजपान
C) सूरजचंद
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न में से कुरुक्षेत्र का कौन-सा मन्दिर भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है?
A) कालेश्वर मन्दिर
B) कालेश्वर मन्दिर
C) देवीकूप (भद्रकालीन मन्दिर)
D) शीतला माता मन्दिर
Related Questions - 4
लाला लाजपत राय की शिक्षा-दीक्षा कहाँ हुई थी?
A) हरियाणा
B) पंजाब
C) उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश