अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-
(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।
(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।
(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी
Answer : C
Description :
अत्यंत हल्की मृदा (Light Soil) बालू कणों की प्रधानता वाली दोमट मिट्टी है। इसमें चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है। यह मृदा हरियाणा राज्य के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार एवं महेन्द्रगढ़ इत्यादि जिलों में पाई जाती है। सामान्यतः ऐसी मृदा शुष्क प्रदेशों में होती है और इनमें वनस्पतियों का अभाव रहता है। इस मृदा में कणों का संघटन आति न्यून प्रकार का होता है फलस्वरुप इसमें वायु अपरदन अत्यधिक मात्रा में देखा जाता है। इस प्रकार बालुका स्तूपों की प्रधानता इस मृदा की विशेषता है।
Related Questions - 1
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में महिला साक्षरता दर है।
A) 66.77%
B) 62.80%
C) 64.80%
D) 63.80%
Related Questions - 2
कुरुक्षेत्र का निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर गिरि-सम्प्रदाय के सिद्ध फकीर बाबा शिव गिरि महाराज द्वारा बनवाया गया था?
A) सर्वेश्वर महादेव मंदिर
B) नारायण मंदिर
C) लभ्मी नारायण मंदिर
D) दुखभंजनेश्वर मंदिर
Related Questions - 3
बल्लभगढ़ स्थित टायर उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी माना जाने वाला कौन-सा कारखाना है?
A) फरीदाबाद कारखाना
B) गुडइयर कारखाना
C) यमुनानगर कारखाना
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. अचपल | (i) अम्बाला |
| B. होद्दू खाँ | (ii) गुड़ियाणी (रेवाड़ी) |
| C. कल्लन खाँ | (iii) ग्वालियर घराना |
| D. जोहराबाई | (iv) दिल्ली दरबार |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iv) (i) (ii) (iii)
Related Questions - 5
महाभारत काल में युधिष्ठिर ने कौन-सा गाँव अपने गुरु द्रोणाचार्य को दिया था?
A) दुजाना गाँव
B) अमीन गाँव
C) गुड़गाँव गाँव
D) साँपला गाँव