निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य हैं?
A) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आंदोलन के संतों के अनुगामी थे
B) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी
C) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया
D) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली
Answer : D
Description :
सतनामियों का विद्रोह 1672 ई. में हुआ था। इसकी शुरुआत औरंगजेब के एक राजस्व अधिकारी द्वारा जो नारनौल का था, एक किसान को चोट पहुँचाने से हुआ। सतनामियों ने इसे अत्याचार के रुप में लिया और राजस्व अधिकारी के अंगरक्षक को मार डाला। फौजदार ताहिर खाँ जब उन्हें गिरफ्तार करने गया तो उसे भी वे सब परास्त कर नारनौल पर अधिकार कर लिया। उस क्षेत्र में स्वतंत्र सत्ता स्थापित कर कर वसूलने लगे। सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आन्दोलन के सन्तों के अनुयायी थे।
Related Questions - 1
कृषि यंत्रों का निर्माण मुख्य रुप से किस जिले में होता है?
A) फरीदबाद
B) गुड़गाँव
C) पलवल
D) जींद
Related Questions - 2
‘ग्यारह रुद्री शिव मंदिर’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
A) रोहतक
B) नारनौल
C) कैथल
D) पानीपत
Related Questions - 3
हरियाणा को उन्नत किस्म के प्रणाणित बीजों के प्रयोग करने में संपूर्ण भारत में कौन-सा स्थान प्राप्त है?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
Related Questions - 4
सूरजकुण्ड का निर्माण किस राजा ने करवाया था?
A) तोमर राजा सूरजमल
B) सूरजपान
C) सूरजचंद
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सी भाषा हरियाणा प्रदेश की प्रचीन भाषाओं में सम्मिलित की गई है?
A) छान्दस
B) संस्कृत
C) कौरवी
D) ये सभी