Question :

निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य हैं?


A) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आंदोलन के संतों के अनुगामी थे
B) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी
C) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया
D) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली

Answer : D

Description :


सतनामियों का विद्रोह 1672 ई. में हुआ था। इसकी शुरुआत औरंगजेब के एक राजस्व अधिकारी द्वारा जो नारनौल का था, एक किसान को चोट पहुँचाने से हुआ। सतनामियों ने इसे अत्याचार के रुप में लिया और राजस्व अधिकारी के अंगरक्षक को मार डाला। फौजदार ताहिर खाँ जब उन्हें गिरफ्तार करने गया तो उसे भी वे सब परास्त कर नारनौल पर अधिकार कर लिया। उस क्षेत्र में स्वतंत्र सत्ता स्थापित कर कर वसूलने लगे। सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आन्दोलन के सन्तों के अनुयायी थे।


Related Questions - 1


‘ताजेवाला हैडवर्क्स’ नामक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) रोहतक जिले में
B) फरीदाबाद जिले में
C) गुड़गाँव जिले में
D) यमुनानगर जिले में

View Answer

Related Questions - 2


महर्षि मार्कण्डेश्वर विश्वविद्यालय किस शहर में स्थित है?


A) अम्बाला
B) कुरुक्षेत्र
C) पानीपत
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018-19 के बजट में किस जिले में मुर्रा अनुसंधान केंद्र् स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है?


A) हिसार
B) करनाल
C) रोहतक
D) जींद

View Answer

Related Questions - 4


छत्ता राय मुकुन्द दास नामक इमारत नारनौल के किस दीवान ने बनवाई थी?


A) मुकुन्द दास
B) राय मुकुन्द
C) छत्ता राय
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) 1991-2001 के मध्य के दशकीय वृद्धि दर 28.43% रही।
(ii)  2001-11 के मध्य राज्य की दशकीय वृद्धि दर में गत दशकीय वृद्धि दर की अपेक्षा 5.53% की कमी आई।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer