Question :

निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य हैं?


A) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आंदोलन के संतों के अनुगामी थे
B) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी
C) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया
D) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली

Answer : D

Description :


सतनामियों का विद्रोह 1672 ई. में हुआ था। इसकी शुरुआत औरंगजेब के एक राजस्व अधिकारी द्वारा जो नारनौल का था, एक किसान को चोट पहुँचाने से हुआ। सतनामियों ने इसे अत्याचार के रुप में लिया और राजस्व अधिकारी के अंगरक्षक को मार डाला। फौजदार ताहिर खाँ जब उन्हें गिरफ्तार करने गया तो उसे भी वे सब परास्त कर नारनौल पर अधिकार कर लिया। उस क्षेत्र में स्वतंत्र सत्ता स्थापित कर कर वसूलने लगे। सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आन्दोलन के सन्तों के अनुयायी थे।


Related Questions - 1


द्रोपदी चीरहरण किस स्वांगी का स्वांग है?


A) बालकराम
B) पण्डित लखमीचन्द
C) दीपचन्द
D) समरुपचन्द

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में 2018 तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू हुआ?


A) 5
B) 4
C) 3
D) 2

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य में डिजिटल इंडिया की मुहिम में कितनी ऑनलाइन सेवाएँ लान्च की गई हैं?


A) 1 सेवा
B) 7 सेवाएँ
C) 5 सेवाएँ
D) 6 सेवाएँ

View Answer

Related Questions - 4


अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं के लिए राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में कितने प्रतिशत आरक्षण दिया है?


A) 5%
B) 3%
C) 10%
D) 12%

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 1966 ई. में हरियाणा के मुख्यमंत्री कौन बने?


A) पंडित श्रीराम शर्मा
B) राजाराम शास्त्री
C) भगवतदयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer