निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य हैं?
A) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आंदोलन के संतों के अनुगामी थे
B) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी
C) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया
D) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली
Answer : D
Description :
सतनामियों का विद्रोह 1672 ई. में हुआ था। इसकी शुरुआत औरंगजेब के एक राजस्व अधिकारी द्वारा जो नारनौल का था, एक किसान को चोट पहुँचाने से हुआ। सतनामियों ने इसे अत्याचार के रुप में लिया और राजस्व अधिकारी के अंगरक्षक को मार डाला। फौजदार ताहिर खाँ जब उन्हें गिरफ्तार करने गया तो उसे भी वे सब परास्त कर नारनौल पर अधिकार कर लिया। उस क्षेत्र में स्वतंत्र सत्ता स्थापित कर कर वसूलने लगे। सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आन्दोलन के सन्तों के अनुयायी थे।
Related Questions - 1
निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) चण्डीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय, पंजाब तथा केन्द्रशासित प्रदेश चण्डीगढ़ का संयुक्त उच्च न्यायालय है।
(ii) हरियाणा में द्विसदनीय व्यवस्थापिका है।
(iii) हरियाणा विधान परिषद् का गठन 1976 ई. में किया गया था
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) (i) और (ii)
C) (ii) और (iii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
तोशाम के एक बड़े पहाड़ पर भारत की एक कम्पनी बहुमूल्य खनिज की खोज का काम कर रही है उस कम्पनी का नाम बताइए-
A) हरियाणा मिनरल लिमिटेड
B) एसोशियेटिड मिनरल
C) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
महेन्द्रगढ़ जिले में कौन-सा मेला लगता है?
A) कुरुक्षेत्र का मेला
B) गूगा नौमी
C) सोमवती अमावस
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
सन् 1983 में गुड़गाँव में कौन-से उद्योग की स्थापना की गई?
A) मारुति उद्योग
B) कपडा उद्योग
C) सीमेंट उद्योग
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. गुजरी महल (हिसार) | (i) फिरोजशाह तुगलक |
B. जलमहल | (ii) शाह कूली खाँ |
C. शीशमहल | (iii) फ़ौजदार खाँ |
D. गोपालगिरि का दुर्ग | (iv) बलबन |
कूट : A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iii) (iv)
D) (iii) (ii) (i) (iv)