निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य हैं?
A) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आंदोलन के संतों के अनुगामी थे
B) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी
C) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया
D) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली
Answer : D
Description :
सतनामियों का विद्रोह 1672 ई. में हुआ था। इसकी शुरुआत औरंगजेब के एक राजस्व अधिकारी द्वारा जो नारनौल का था, एक किसान को चोट पहुँचाने से हुआ। सतनामियों ने इसे अत्याचार के रुप में लिया और राजस्व अधिकारी के अंगरक्षक को मार डाला। फौजदार ताहिर खाँ जब उन्हें गिरफ्तार करने गया तो उसे भी वे सब परास्त कर नारनौल पर अधिकार कर लिया। उस क्षेत्र में स्वतंत्र सत्ता स्थापित कर कर वसूलने लगे। सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आन्दोलन के सन्तों के अनुयायी थे।
Related Questions - 1
हरियाणा में एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ कहाँ तक जाता है?
A) सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
B) मेरठ
C) देवबंद
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
वर्ष 2017 में हरियाणा राज्य के वनावरण में कितना प्रतिशत हिस्सों में झाड़ियाँ हैं?
A) 0.06%
B) 1.03%
C) 2.51%
D) 0.35%
Related Questions - 3
हरियाणा राज्य का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौन-सा है?
A) अर्जुन पुरस्कार
B) भीम पुरस्कार
C) एकलव्य पुरस्कार
D) द्रोण पुरस्कार
Related Questions - 4
प्रदेश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?
A) फरीदाबाद एवं हिसार
B) रेवाड़ी एवं महेन्द्रगढ़
C) सिरसा एवं जींद
D) भिवानी एवं यमुनानगर
Related Questions - 5
हिसार में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की आधारशिला कब रखी गई थी?
A) 1 नबम्बर, 1995
B) 15 अगस्त, 1995
C) 26 जनवरी, 1995
D) 1 जनवरी, 1992