निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य हैं?
A) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आंदोलन के संतों के अनुगामी थे
B) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी
C) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया
D) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली
Answer : D
Description :
सतनामियों का विद्रोह 1672 ई. में हुआ था। इसकी शुरुआत औरंगजेब के एक राजस्व अधिकारी द्वारा जो नारनौल का था, एक किसान को चोट पहुँचाने से हुआ। सतनामियों ने इसे अत्याचार के रुप में लिया और राजस्व अधिकारी के अंगरक्षक को मार डाला। फौजदार ताहिर खाँ जब उन्हें गिरफ्तार करने गया तो उसे भी वे सब परास्त कर नारनौल पर अधिकार कर लिया। उस क्षेत्र में स्वतंत्र सत्ता स्थापित कर कर वसूलने लगे। सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आन्दोलन के सन्तों के अनुयायी थे।
Related Questions - 1
हरियाणा एक लॉक्ड राज्य हैं, जो निम्न के बीच स्थित है?
A) 8ᵒ37’ से 31ᵒ35’ उत्तर
B) 24ᵒ26’ से 27ᵒ28’ उत्तर
C) 29ᵒ20’ से 31ᵒ30’ उत्तर
D) 27ᵒ37’ से 30ᵒ35’ उत्तर
Related Questions - 2
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाला सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी कौन है?
A) मनु भाकर
B) राज्यवर्धन सिंहर राठौर
C) अभिनव बिन्द्रा
D) अनीश भनवाला
Related Questions - 3
1916 ई. में रोहतक जिले के कांग्रेस कमेटी के मंत्री कौन बने?
A) नवाब पटौदी
B) वैद्य लेखराम
C) लाला श्याम लाल एडवोकेट
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
वर्ष 2017 वनावरण रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य के किस जिले में सर्वाधिक झाड़ियाँ हैं?
A) महेन्द्रगढ़
B) मेवात
C) पंचकूला
D) पलवल
Related Questions - 5
हरियाणा राज्य में सरस्वती शुगर मिल किस जिले में स्थित है?
A) अम्बाला
B) करनाल
C) यमुनानगर
D) रोहतक