Question :

निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य हैं?


A) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आंदोलन के संतों के अनुगामी थे
B) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी
C) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया
D) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली

Answer : D

Description :


सतनामियों का विद्रोह 1672 ई. में हुआ था। इसकी शुरुआत औरंगजेब के एक राजस्व अधिकारी द्वारा जो नारनौल का था, एक किसान को चोट पहुँचाने से हुआ। सतनामियों ने इसे अत्याचार के रुप में लिया और राजस्व अधिकारी के अंगरक्षक को मार डाला। फौजदार ताहिर खाँ जब उन्हें गिरफ्तार करने गया तो उसे भी वे सब परास्त कर नारनौल पर अधिकार कर लिया। उस क्षेत्र में स्वतंत्र सत्ता स्थापित कर कर वसूलने लगे। सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आन्दोलन के सन्तों के अनुयायी थे।


Related Questions - 1


हरियाणा मे अनेकों ‘राम भजन’ किस गुरु ने लिखे हैं?


A) गुरु गोरखनाथ
B) जैतराम
C) ताऊ सांगी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कपिल देव  (i) कुश्ती
 B. योगेश्वर दत्त  (ii) हॉकी
 C. प्रीतम ठकरान  (iii) क्रिकेट
 D. शेरसिंह रोड  (iv) कबड्डी

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (ii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (iv) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 3


उर्दू साहित्य अकादमी द्वारा उर्दू के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है?


A) मिर्जा गालिब पुरस्कार
B) हाली पुरस्कार
C) उर्दू साहित्य रत्न
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के किस जिले में उदासीन प्रतिक्रिया वाली मृदा पाई जाती है?


A) सिरसा
B) फरीदाबाद
C) करनाल
D) यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 5


गुलाम कादिर की प्रमुख रचनाएँ कौन-सी हैं?


A) प्रेम लहर
B) प्रेमवाणी
C) प्रें प्याला
D) ये सभी

View Answer