Question :

चण्डीगढ़ क्षेत्र को केन्द्र शासित प्रदेश कब बनाया गया?


A) 2 दिसम्बर, 1968
B) 7 जून, 1990
C) 1 नवम्बर, 1966
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


1 नवम्बर, 1966 को चण्डीगढ़ को केन्द्र शासित प्रदेश बनाया गया था। इसी समय पंजाब के हिन्दी-भाषी पूर्वी भाग को काटकर हरियाणा राज्य का गठन किया गया, जबकि पंजाबी-भाषी पश्चिमी भार को वर्तमान पंजाब ही रहने दिया गया था। चण्डीगढ़ शहर दोनों की सीमा पर स्थित था, जिसे दोनों की संयुक्त राजधानी घोषित किया गया और साथ ही इसे संघ शासित क्षेत्र भी घोषित किया गया। चण्डीगढ़ शहर आधुनिक भारत का प्रथम योजनाबद्ध शहर है। इसके मुख्य वास्तुकार फ्रांसीसी वास्तुकार ली कार्बूजियर हैं।


Related Questions - 1


लन्दन ओलम्पिक, 2012 में गगन नारंग ने कौन-सा पदक जीता था?


A) कांस्य
B) रजत
C) स्वर्ण
D) स्वर्ण एवं रजत

View Answer

Related Questions - 2


बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?


A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जी
C) सूरसेन और अवन्ती
D) अस्सक और वत्स

View Answer

Related Questions - 3


रानियाँ कस्बे का पुराना नाम क्या था?


A) राजबपुर
B) राजनगर
C) रायबीरु
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में किसने गोल्ड मेडल जीता?


A) हीना सिधू
B) मनु भाकर
C) अपूर्वी सिंह चंदेल
D) अंजलि भागवत

View Answer

Related Questions - 5


मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?


A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये

View Answer