Question :

चण्डीगढ़ क्षेत्र को केन्द्र शासित प्रदेश कब बनाया गया?


A) 2 दिसम्बर, 1968
B) 7 जून, 1990
C) 1 नवम्बर, 1966
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


1 नवम्बर, 1966 को चण्डीगढ़ को केन्द्र शासित प्रदेश बनाया गया था। इसी समय पंजाब के हिन्दी-भाषी पूर्वी भाग को काटकर हरियाणा राज्य का गठन किया गया, जबकि पंजाबी-भाषी पश्चिमी भार को वर्तमान पंजाब ही रहने दिया गया था। चण्डीगढ़ शहर दोनों की सीमा पर स्थित था, जिसे दोनों की संयुक्त राजधानी घोषित किया गया और साथ ही इसे संघ शासित क्षेत्र भी घोषित किया गया। चण्डीगढ़ शहर आधुनिक भारत का प्रथम योजनाबद्ध शहर है। इसके मुख्य वास्तुकार फ्रांसीसी वास्तुकार ली कार्बूजियर हैं।


Related Questions - 1


राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाला सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी कौन है?


A) मनु भाकर
B) राज्यवर्धन सिंहर राठौर
C) अभिनव बिन्द्रा
D) अनीश भनवाला

View Answer

Related Questions - 2


यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियाँ निम्न में से किस स्थान से प्राप्त नहीं हुई हैं?


A) पलवल
B) भादस
C) हथीन
D) दोहान

View Answer

Related Questions - 3


नवयुवक सभा, रेवाड़ी के संस्थापक कौन थे?


A) बनारसी दास
B) मानसिंह
C) देवीदयाल
D) बदलुराम

View Answer

Related Questions - 4


किसे इलाके में 1534 ई. में वीरभान ने सतनामी पंथ की स्थापना की?


A) नारनौल
B) मेवात
C) बादशाहपुर
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक की स्थापना कब हुई?


A) 2 अप्रैल, 1975
B) 19 अप्रैल, 1976
C) 4 अप्रैल, 1977
D) 15 अगस्त, 1975

View Answer