चण्डीगढ़ क्षेत्र को केन्द्र शासित प्रदेश कब बनाया गया?
A) 2 दिसम्बर, 1968
B) 7 जून, 1990
C) 1 नवम्बर, 1966
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
1 नवम्बर, 1966 को चण्डीगढ़ को केन्द्र शासित प्रदेश बनाया गया था। इसी समय पंजाब के हिन्दी-भाषी पूर्वी भाग को काटकर हरियाणा राज्य का गठन किया गया, जबकि पंजाबी-भाषी पश्चिमी भार को वर्तमान पंजाब ही रहने दिया गया था। चण्डीगढ़ शहर दोनों की सीमा पर स्थित था, जिसे दोनों की संयुक्त राजधानी घोषित किया गया और साथ ही इसे संघ शासित क्षेत्र भी घोषित किया गया। चण्डीगढ़ शहर आधुनिक भारत का प्रथम योजनाबद्ध शहर है। इसके मुख्य वास्तुकार फ्रांसीसी वास्तुकार ली कार्बूजियर हैं।
Related Questions - 1
पृथ्वीराज की कचहरी के नाम से प्रसिद्ध है।
A) बीरबल का रंगमहल
B) डीघल गाँव का बैठक भवन
C) नाहरसिंह का किला
D) तोशाम की बारादरी
Related Questions - 2
निम्न में से कहाँ विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की गई है?
A) बावल
B) अम्बाला
C) महेन्द्रगढ़
D) मानेसर
Related Questions - 3
महाराज जनमेजय ने अपने पिता परीक्षित की साँप के काटने से हुई मृत्यु का बदला लेने के लिए सर्पदमन यज्ञ कहाँ किया था?
A) सफीदों
B) आपगा
C) देवसर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।