चण्डीगढ़ क्षेत्र को केन्द्र शासित प्रदेश कब बनाया गया?
A) 2 दिसम्बर, 1968
B) 7 जून, 1990
C) 1 नवम्बर, 1966
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
1 नवम्बर, 1966 को चण्डीगढ़ को केन्द्र शासित प्रदेश बनाया गया था। इसी समय पंजाब के हिन्दी-भाषी पूर्वी भाग को काटकर हरियाणा राज्य का गठन किया गया, जबकि पंजाबी-भाषी पश्चिमी भार को वर्तमान पंजाब ही रहने दिया गया था। चण्डीगढ़ शहर दोनों की सीमा पर स्थित था, जिसे दोनों की संयुक्त राजधानी घोषित किया गया और साथ ही इसे संघ शासित क्षेत्र भी घोषित किया गया। चण्डीगढ़ शहर आधुनिक भारत का प्रथम योजनाबद्ध शहर है। इसके मुख्य वास्तुकार फ्रांसीसी वास्तुकार ली कार्बूजियर हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित हैं?
पत्र/पत्रिका प्रकाशक/सम्पादक
A) हरियाणा तिलक - विजयानन्द
B) ज्योतिष – कीर्ति प्रकाश
C) ज्ञानोदय - ब्रह्मानन्द
D) चेतना – नानूराम वर्मा
Related Questions - 2
‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ में किस तीर्थ की महिमा का बखान किया गया है?
A) सोम तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ढूण्डु तीर्थ
Related Questions - 3
हरियाणा में भूमि परीक्षण का उद्देश्य है।
A) उर्वरक के समुचित प्रयोग को बढ़ावा देना
B) सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करना
C) उर्वरकों के अधिक प्रयोग से भूमिगत जल में नाइट्रेट के स्तर को जाँचना
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
लाला लाजपत राय ने हरियाणा के किस स्थान को अपना राजनीतिक और सामाजिक कार्य क्षेत्र बनाया था?
A) हिसार
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) नूँह
Related Questions - 5
कौन-सा ग्रंथ नाथ सम्प्रदाय से संबंधित है?
A) श्रीनाथ अष्टक
B) षट्चक्र निर्णय
C) अष्टा जोग
D) ये सभी