चण्डीगढ़ क्षेत्र को केन्द्र शासित प्रदेश कब बनाया गया?
A) 2 दिसम्बर, 1968
B) 7 जून, 1990
C) 1 नवम्बर, 1966
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
1 नवम्बर, 1966 को चण्डीगढ़ को केन्द्र शासित प्रदेश बनाया गया था। इसी समय पंजाब के हिन्दी-भाषी पूर्वी भाग को काटकर हरियाणा राज्य का गठन किया गया, जबकि पंजाबी-भाषी पश्चिमी भार को वर्तमान पंजाब ही रहने दिया गया था। चण्डीगढ़ शहर दोनों की सीमा पर स्थित था, जिसे दोनों की संयुक्त राजधानी घोषित किया गया और साथ ही इसे संघ शासित क्षेत्र भी घोषित किया गया। चण्डीगढ़ शहर आधुनिक भारत का प्रथम योजनाबद्ध शहर है। इसके मुख्य वास्तुकार फ्रांसीसी वास्तुकार ली कार्बूजियर हैं।
Related Questions - 1
सम्पूर्ण हरियाणा में मनरेगा का विस्तार किया गया है।
A) 1 जनवरी, 2008
B) 1 जुलाई, 2009
C) 1 जनवरी, 2010
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्न में से किसके उत्पादन में तीव्र वृद्धि हेतु हरियाणा में ‘क्लस्टर पद्धति’ को बढ़ावा दिया जा रहा है?
A) फूल
B) फल
C) सब्जी
D) मसाला
Related Questions - 3
निम्न में से किस ग्रन्थ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता हैं?
A) दिव्यावदान
B) मज्झिमनिकाय
C) नकुल दिग्विजय
D) कथाकोश
Related Questions - 4
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों ने रजत पदक जीता?
A) 5
B) 6
C) 7
D) 8
Related Questions - 5
कालिदास ने ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम’ में किस तीर्थस्थल की महिमा का वर्णन किया है?
A) अन्नपूर्णा तीर्थ
B) सोम तीर्थ
C) ढोसी तीर्थ
D) गीता भवन