निम्न में से कौन-सा नृत्य पुरुषों द्वारा भाद्रपद क नवमी गोगापीर की पूजा के अवसर पर आयोजित किया जाता है।
A) घोड़ा बाजा नृत्य
B) फाग नृत्य
C) छड़ी नृत्य
D) मंजीरा नृत्य
Answer : C
Description :
छड़ी नृत्य पुरुषों द्वारा भाद्रपद की नवमी गोगापीर पूजा के अवसर पर आयोजित किया जाता है। यह हरियाणा का प्रमुख लोक नृत्य है। यह नृत्य पुरुषों द्वारा किया जाता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।
(ii) वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।
उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।
A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।
Related Questions - 2
0-6 आयु वर्ग में राज्य का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?
A) गुड़गाँव
B) हिसार
C) मेवात
D) सोनीपत
Related Questions - 3
राव तुलाराज का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?
A) राणिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) रामपुरा
Related Questions - 4
हरियाणा क्षेत्रों में यूनियनिस्ट पार्टी को लोकप्रिय बनाने के लिए चौधरी छोटूराम ने जोरदार अभियान चलाया। प्रदेश में इसे किस नाम से पुकारा जाता था?
A) जमींदारी लीग
B) जमींदारी प्रथा
C) हिन्दु-मुस्लिम
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त हरियाणा के किस जिले से हैं?
A) पानीपत
B) सोनीपत
C) भिवानी
D) रोहतक