Question :

निम्न में से किस नदी के बारे में किंवदन्ती हैं कि यह भृगु ऋषि की पत्नी द्विव्य पौलिमा के नेत्रों से निकली थी?


A) कृष्णावती नदी
B) इन्दौरी नदी
C) साहिबी नदी
D) दोहनान नदी

Answer : D

Description :


दोहन नदी के संदर्भ में यह किंवदन्ती है कि यह नदी भृगु ऋषि की पत्नी दिव्य पौलमी के नेत्रों से निकली है। इस नदी का ऐतिहासिक महत्त्व है। यह ढ़ोसी के स्थान से निकलती है तथा साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।


Related Questions - 1


वर्तमान में हरियाणा मे रेल परिवहन मार्ग की लम्बाई कितनी है?


A) 3,245 किमी.
B) 5,245 किमी.
C) 3,806 किमी.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


जब जनरल वान कोर्टलैण्ड सेना सहित हिसार-सिरसा की तरफ गया, तो उसका रास्ते में मुकाबला किसने किया?


A) नूर मोहम्मद खाँ
B) मंगल खाँ
C) तुलाराम
D) हुसैन खाँ

View Answer

Related Questions - 3


1916 ई. में रोहतक जिले के कांग्रेस कमेटी के मंत्री कौन बने?


A) नवाब पटौदी
B) वैद्य लेखराम
C) लाला श्याम लाल एडवोकेट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बीरबल का रंगमहल कहाँ स्थित है?


A) हिसार
B) जींद
C) रोहतक
D) यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के किस स्थान पर एक मल्टी इण्टेलिजेंस स्कूल ‘एस राधाकृष्णन स्कूल’ की स्थापना की जा रही है?


A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) पंचकूला
D) भिवानी

View Answer