Question :

1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?


A) महेन्द्रगढ़ एवं जीन्द
B) पटियाला एवं हिसार
C) पानीपत एवं कैथल
D) रोहतक एवं गुडगाँव

Answer : A

Description :


1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने महेन्द्रगढ़ एवं जींद नामक दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी।


Related Questions - 1


किस चिड़ियाघर का नवीनीकरण करके उसे वन्य जीव संरक्षण एवं शिक्षा को समर्पित किया गया है?


A) भिवानी (छोटा चिड़ियाघर)
B) रोहतक चिड़ियाघर
C) पिप्पनी चिड़ियाघर
D) सिरसा चिड़ियाघर

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दी के समर्थन में सत्याग्रह आंदोलन से सबसे प्रभावित जिले थे।


A) रोहतक, हिसार
B) सिरसा, फतेहाबाद
C) पंचकूला, यमुनानगर
D) महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018 तक हरियाणा में विकास खण्डों की संख्या कितनी हैं?


A) 140
B) 129
C) 109
D) 139

View Answer

Related Questions - 4


सिरसा का प्रसिद्ध बाबा भुमगताह का मेला किस समय आयोजित किया जाता है?


A) संक्रान्ति
B) जन्माष्टमी
C) रक्षाबन्धन
D) होली

View Answer

Related Questions - 5


यौधेय काल में रोहतक उपक्षेत्र को कहा जाता था।


A) कुनाल
B) अग्रोहा
C) बहुधान्यक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer