Question :

लाला लाजपत राय की शिक्षा-दीक्षा कहाँ हुई थी?


A) हरियाणा
B) पंजाब
C) उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश

Answer : A

Description :


लाला लाजपत राय का जन्म पंजाब में हुआ परन्तु इनकी शिक्षा-दीक्षा हरियाणा में हुई। लाला लाजपत राय ने केवल समाजसुधारक बल्कि एक सच्चे क्रान्तिवीर भी थे। इन्होंने स्वदेशी आन्दोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वर्ष 1920 में इन्हें कलकता अधिवेशन में कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया।


Related Questions - 1


1530 ई. में मण्ढार राजपूतों के नेता मोहन सिंह की सेना ने किसे पराजित किया?


A) तरसम बेग
B) नौरंगबेग
C) अलीकुली हमदान
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस स्थान पर चैतन्य महाप्रभु की कुटिया स्थित है?


A) आपगा
B) कुबेर
C) देवसर
D) तोशाम

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में कौन-से हरियाणा के हिन्दी उपन्यासकार नहीं हैं?


A) रामपत यादव
B) उर्मि कृष्ण
C) रमेशचन्द्र जैन
D) मोहन चोपड़ा

View Answer

Related Questions - 4


लन्दन ओलम्पिक खेलों में शामिल निम्नलिखित में से कौन हरियाणा राज्य के निवासी नहीं है?


A) योगेश्वर दत्त
B) विजेन्द्र सिंह
C) कृष्णा पुनिया
D) सुशील कुमार

View Answer

Related Questions - 5


किस पवित्र सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक नहीं सूखा है?


A) ब्रह्म सरोवर
B) पुण्डरीक सरोवर
C) ज्योतिसर सरोवर
D) हटकेश्वर सरोवर

View Answer