Question :
A) विग्रहराज चतुर्थ
B) विग्रहराज द्वितीय
C) अर्णोराज
D) पृथ्वीराज चौहान
Answer : C
बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?
A) विग्रहराज चतुर्थ
B) विग्रहराज द्वितीय
C) अर्णोराज
D) पृथ्वीराज चौहान
Answer : C
Description :
अर्णोंराज चौहान का राजस्थान के इतिहास में महत्त्वपूर्ण स्थान है। इसके शासन काल में चौहानों की शक्ति काफी बढ़ चुकी थी। यह 1153 ई. में गद्दी पर बैठा था। चौहान शक्ति का सबसे अधिक विस्तार अर्णोंराज के समय में ही हुआ था। इसके समय में दिल्ली पर तोमरों का अधिकार था, उनके अधीन उत्तर भारत का एक बड़ा भाग सम्मिलित था। अर्णोंराज ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों से हरियाणा जीत लिया था।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में उपजाऊ मृदा पाई जाती है।
B) शिवालिक मृदाएँ पंचकूला की कालका तथा अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में पाई जाती हैं
C) राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्र में दोमट मृदा पाई जाती है।
D) हरियाणा के दक्षिणी भाग में पथरीली एवं रेतीली मृदाएँ पाई जाती हैं
Related Questions - 3
ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें
विद्रोह | तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता |
A. जीन्द का विद्रोह | (i) 1814 ई. प्रताप सिंह |
B. बनावली का विद्रोह | (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह |
C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर | (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब |
D. लाड़वा का विद्रोह | (iv) 1845 ई. अजीत सिंह |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)
Related Questions - 4
सुमेलित कीजिए
सूची-। | सूची-।। |
A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख | (i) टोपरा |
B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ | (ii) रोहतक |
C. कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के सिक्के | (iii) मीताथल |
D. विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख | (iii) हाँसी |
कूटः A B C D
A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)
Related Questions - 5
55 फूट एवं ग्यारह मंजिल वाला भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर कहाँ स्थित है?
A) सोन (गुड़गाँव)
B) मदाना (रोहतक)
C) मुनीमपुर (झज्जर)
D) जगाधरी (यमुनानगर)