Question :

बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?


A) विग्रहराज चतुर्थ
B) विग्रहराज द्वितीय
C) अर्णोराज
D) पृथ्वीराज चौहान

Answer : C

Description :


अर्णोंराज चौहान का राजस्थान के इतिहास में महत्त्वपूर्ण स्थान है। इसके शासन काल में चौहानों की शक्ति काफी बढ़ चुकी थी। यह 1153 ई. में गद्दी पर बैठा था। चौहान शक्ति का सबसे अधिक विस्तार अर्णोंराज के समय में ही हुआ था। इसके समय में दिल्ली पर तोमरों का अधिकार था, उनके अधीन उत्तर भारत का एक बड़ा भाग सम्मिलित था। अर्णोंराज ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों से हरियाणा जीत लिया था।


Related Questions - 1


निम्न में से किससे पशुओं का ‘हरियाणा’ नस्ल संबंधित है?


A) गाय
B) भैंस
C) भेड़
D) बकरी

View Answer

Related Questions - 2


बाबू बालमुकुन्द गुप्त का जन्म कहाँ हुआ?


A) गुड़ियाणी (झज्जर)
B) नारनौल (महेन्द्रगढ़)
C) कलायत (कैथल)
D) थानेसर (फरीदाबाद)

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य में एलईडी लाइट्स, पाइप फिटिंग्स व प्री फ्रैब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर्स पर कर की दर को 12.5% से घटाकर कितने प्रतिशत किया गया है?


A) 6%
B) 8%
C) 5%
D) 9%

View Answer

Related Questions - 4


मानेसर में राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1977
B) वर्ष 1997
C) वर्ष 2007
D) वर्ष 1987

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसने पटैदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) नवाब पटौदी
B) लाला काकाराम
C) बाबू दयाल शर्मा
D) बलदेव सिंह

View Answer