Question :

बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?


A) विग्रहराज चतुर्थ
B) विग्रहराज द्वितीय
C) अर्णोराज
D) पृथ्वीराज चौहान

Answer : C

Description :


अर्णोंराज चौहान का राजस्थान के इतिहास में महत्त्वपूर्ण स्थान है। इसके शासन काल में चौहानों की शक्ति काफी बढ़ चुकी थी। यह 1153 ई. में गद्दी पर बैठा था। चौहान शक्ति का सबसे अधिक विस्तार अर्णोंराज के समय में ही हुआ था। इसके समय में दिल्ली पर तोमरों का अधिकार था, उनके अधीन उत्तर भारत का एक बड़ा भाग सम्मिलित था। अर्णोंराज ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों से हरियाणा जीत लिया था।


Related Questions - 1


सन् 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस महत्त्वपूर्ण राष्ट्र नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रुप में भाग लिया था?


A) लाला सुल्तान सिंह
B) बलदेव सिंह
C) लाला लाजपत राय
D) बैनी सिंह

View Answer

Related Questions - 2


भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं

(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है   


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 3


नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत जनगणना 2011 के अंतर्गत कितना था?


A) 97.25%
B) 89%
C) 98%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हडसन ने रोहतक को किस राज्य के अधीन किया?


A) भिवानी
B) सोनीपत
C) पटियाला
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य प्रतिभा खोज योजना के तहत राज्य के कितने छात्रों का चयन किया गया है?


A) 1200 छात्र
B) 1500 छात्र
C) 100 छात्र
D) 500 छात्र

View Answer