Question :

बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?


A) विग्रहराज चतुर्थ
B) विग्रहराज द्वितीय
C) अर्णोराज
D) पृथ्वीराज चौहान

Answer : C

Description :


अर्णोंराज चौहान का राजस्थान के इतिहास में महत्त्वपूर्ण स्थान है। इसके शासन काल में चौहानों की शक्ति काफी बढ़ चुकी थी। यह 1153 ई. में गद्दी पर बैठा था। चौहान शक्ति का सबसे अधिक विस्तार अर्णोंराज के समय में ही हुआ था। इसके समय में दिल्ली पर तोमरों का अधिकार था, उनके अधीन उत्तर भारत का एक बड़ा भाग सम्मिलित था। अर्णोंराज ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों से हरियाणा जीत लिया था।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य में कितनी ग्राम पंचायत हैं?


A) 7,084
B) 8,005
C) 6,083
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी स्थित है।


A) हिसार
B) पानीपत
C) सोनीपत
D) जींद

View Answer

Related Questions - 3


बल्लभगढ़ रियासत की स्थापना किसने की थी?


A) बलराम
B) सवाई जयसिंह
C) मुहम्मदशाह
D) मुरक्षिजाखान

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस मसाले का राज्य में सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) हल्दी
B) मिर्च
C) धनिया
D) जीरा

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में जिला स्तरीय एवं स्थानीय सड़कों का रख-रखाव किसके द्वारा किया जाता है?


A) केन्द्र सरकार द्वारा
B) पंचायती राज संस्थाओं तथा स्थानीय नगर निकायों द्वारा
C) राज्य सरकार द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer