Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी मृदा को ‘डाकर’ के नाम से जाना जाता है?


A) गिरिपदीय मृदा
B) हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) भारी मृदा

Answer : D

Description :


भारी तथा बहुत भारी मृदा को ‘डाकर’ के नाम से जाना जाता है। यह हरियाणा के थानेसर तथा फतेहाबाद जिले में पाई जाती है। ‘सोलन’ मृदा से इसकी तुलना की जाती है तथा कभी-कभी इसे ही ‘डाकर’ भी कहा जाता है। यह मृदा वर्षा के दौरान चिपचिपी हो जाती है एवं शुष्क मौसम में कड़ी हो जाती है।


Related Questions - 1


कौन-सा नृत्य केवल महिला नृत्य है?


A) रास नृत्य
B) तीज नृत्य
C) डफ नृत्य
D) रतवाई नृत्य

View Answer

Related Questions - 2


भिवानी जिले के किस स्थान पर ‘हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड’ द्वारा बहुमूल्य खनिज की खोज की जा रही है?


A) तोशाम
B) दादरी
C) लोहारु
D) बवानी खेड़ा

View Answer

Related Questions - 3


रामकौर का सम्बन्ध निम्न में से किसके साथ था?


A) जींद
B) अलवर
C) छछरौली
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में कौन-से मुख्यमंत्री ‘हरियाणा केसरी’ के सम्पादक और संचालक रहे?


A) बंसीलाल
B) बनारसी दास गुप्ता
C) भजनलाल
D) हुकूम सिंह

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में साइण्टिफिक अप्रैटस सिटी स्थित है।


A) अम्बाला
B) पलवल
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer