Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी मृदा को ‘डाकर’ के नाम से जाना जाता है?


A) गिरिपदीय मृदा
B) हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) भारी मृदा

Answer : D

Description :


भारी तथा बहुत भारी मृदा को ‘डाकर’ के नाम से जाना जाता है। यह हरियाणा के थानेसर तथा फतेहाबाद जिले में पाई जाती है। ‘सोलन’ मृदा से इसकी तुलना की जाती है तथा कभी-कभी इसे ही ‘डाकर’ भी कहा जाता है। यह मृदा वर्षा के दौरान चिपचिपी हो जाती है एवं शुष्क मौसम में कड़ी हो जाती है।


Related Questions - 1


‘लाड़ली योजना’ के तहत दूसरी कन्या पैदा होने पर कन्या को पाँच वर्ष तक प्रतिवर्ष सरकार द्वारा कितने रुपये दिए जाते हैं?


A) 3,000
B) 4,000
C) 5,000
D) 6,000

View Answer

Related Questions - 2


‘महाभारत’ एवं ‘कृष्णलीला’ नामक सांग के रचनाकार हैं।


A) मिश्र गोवर्द्धन सारस्वत
B) लखमीचन्द
C) दयालदास
D) हरिदास

View Answer

Related Questions - 3


पंचमुखी हनुमान मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) यमुनानगर
B) सिरसा
C) गुड़गाँव
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 4


जननायक चौधरी देवीलाल पुरस्कार के अंतर्गत जिला स्तर पर कितनी राशि दी जाती है?


A) 25 हजार
B) 50 हजार
C) 75 हजार
D) 1 लाख

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में चावल की खेती मुख्यतः किन भागों में होती है?


A) उत्तर-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
B) उत्तर-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
C) दक्षिण-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
D) दक्षिण-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती

View Answer