निम्नलिखित में से कौन-सी मृदा को ‘डाकर’ के नाम से जाना जाता है?
A) गिरिपदीय मृदा
B) हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) भारी मृदा
Answer : D
Description :
भारी तथा बहुत भारी मृदा को ‘डाकर’ के नाम से जाना जाता है। यह हरियाणा के थानेसर तथा फतेहाबाद जिले में पाई जाती है। ‘सोलन’ मृदा से इसकी तुलना की जाती है तथा कभी-कभी इसे ही ‘डाकर’ भी कहा जाता है। यह मृदा वर्षा के दौरान चिपचिपी हो जाती है एवं शुष्क मौसम में कड़ी हो जाती है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस जगह चालक प्रशिक्षण यातायात शोध संस्थान तथा वाहन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित नहीं किया गया है?
A) बहादुरगढ़
B) रोहतक
C) कैथल
D) गुड़गाँव
Related Questions - 2
खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल-छात्रावास की स्थापना की गई है?
A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में
Related Questions - 3
निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियाँ नहीं मिली हैं?
A) सीसवाल
B) बनावली
C) राखीगढ़ी
D) मीताथल
Related Questions - 4
फरीदाबाद में एन.टी.पी.सी. द्वारा निर्मित बिजली हरियाणा तक किस स्टेशन द्वारा पहुँचाई जाने की योजना है?
A) सब स्टेशन
B) इन्फोरफोरेट स्टेशन
C) पॉवर स्टेशन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
ग्यारहवीं शताब्दी के चौहान राजा विग्रहराज चतुर्थ के कितने अभिलेख टोपरा के स्तम्भ पर अंकित है?
A) पाँच
B) चार
C) तीन
D) दो