Question :
A) गिरिपदीय मृदा
B) हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) भारी मृदा
Answer : D
निम्नलिखित में से कौन-सी मृदा को ‘डाकर’ के नाम से जाना जाता है?
A) गिरिपदीय मृदा
B) हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) भारी मृदा
Answer : D
Description :
भारी तथा बहुत भारी मृदा को ‘डाकर’ के नाम से जाना जाता है। यह हरियाणा के थानेसर तथा फतेहाबाद जिले में पाई जाती है। ‘सोलन’ मृदा से इसकी तुलना की जाती है तथा कभी-कभी इसे ही ‘डाकर’ भी कहा जाता है। यह मृदा वर्षा के दौरान चिपचिपी हो जाती है एवं शुष्क मौसम में कड़ी हो जाती है।
Related Questions - 1
हरियाणा में सर्वाधिक गर्म महीने होते हैं
A) अप्रैल-मई
B) मई-जून
C) जून-जुलाई
D) जुलाई-अगस्त
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा गलत है?
A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से प्रदेश के किस नगर पर तैमूर ने आक्रमण किया था?
A) सिरसा
B) कुरुक्षेत्र
C) हिसार
D) ये सभी
Related Questions - 4
मृदा की उर्वरता की ह्रास का कारण हैः
A) लवणता एवं क्षारीयता
B) मृदा में नमी का अभाव
C) मृदा अपरदन
D) ये सभी
Related Questions - 5
किस सांग को इतिहास का प्रथम सफर स्वांग मानते हैं?
A) हरिश्चन्द्र
B) मीराबाई
C) शीला सेठानी
D) इनमें से कोई नहीं