Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी योजना हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरंभ नहीं की गई है?


A) ग्रामीण आवास योजना
B) ग्रामीण भण्डारण योजना
C) इन्दिरा आवास योजना
D) पशुगृह योजना

Answer : C

Description :


इंदिरा आवास योजना 1985-86 में ग्रामीण क्षेत्र में उन भूमिहीन कृषकों के लिए लायी गई है, जिनके पास घर नहीं थे। यह योजना ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों को घर प्रदान करने हेतु चलाई गई है। इस योजना के तहत केन्द्र और राज्य सरकार की भागीदारी 75:25 प्रतिशत के अनुपात में है।


Related Questions - 1


‘राम-माला’ तथा ’दाहिने हाथ का शंख’ नामक हरियाणवी भाषा की कृतियाँ किस साहित्यकार की हैं ?


A) संत हरदेदास
B) सैयद गुलाम हुसैन शाह
C) अलीबक्श
D) सादुल्ला

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा शगुन भाई बहन से सम्बन्धित है?


A) छठी
B) दशोटण
C) खोड़िया
D) सीधा

View Answer

Related Questions - 3


शकुन विचार किसकी रचना है?


A) आनन्दधन बहौतरी
B) पुष्पदन्त
C) श्रीधर
D) न्यामत सिंह

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में 2018 तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू हुआ?


A) 5
B) 4
C) 3
D) 2

View Answer

Related Questions - 5


किस क्षेत्र में जाटवां नामक राजपूत के नेतृत्व में सितम्बर, 1192 के समय गोरी की सेना के साथ भयंकर युद्ध हुआ?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) महम
D) हाँसी

View Answer