Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी योजना हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरंभ नहीं की गई है?


A) ग्रामीण आवास योजना
B) ग्रामीण भण्डारण योजना
C) इन्दिरा आवास योजना
D) पशुगृह योजना

Answer : C

Description :


इंदिरा आवास योजना 1985-86 में ग्रामीण क्षेत्र में उन भूमिहीन कृषकों के लिए लायी गई है, जिनके पास घर नहीं थे। यह योजना ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों को घर प्रदान करने हेतु चलाई गई है। इस योजना के तहत केन्द्र और राज्य सरकार की भागीदारी 75:25 प्रतिशत के अनुपात में है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अरावली सुपर तापीय परियोजना की स्थापना झज्जर में की जा रही है।
B) गोरखपुर गाँव (फतेहाबाद) के पास नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की जाएगी
C) पंचकूला में एक दूसरी नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की योजना है।
D) ककरोई जल-विद्युत केन्द्र की चौथी यूनिट सतलज यमुनानगर लिंक नहर से सम्बद्ध है।

View Answer

Related Questions - 2


छत्ता राय मुकुन्द दास नामक इमारत नारनौल के किस दीवान ने बनवाई थी?


A) मुकुन्द दास
B) राय मुकुन्द
C) छत्ता राय
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘बनडा’ किस प्रकार का गीत है?


A) विवाह गीत
B) जन्म गीत
C) सावन गीत
D) धार्मिक गीत

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सी स्वदेशी गाय की प्रजाति नहीं है?


A) गिर
B) साहीवाल
C) थारपारकर
D) मुर्रा

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. हरियाणी केसरी  (i) वर्ष 1985
 B. दैनिक हरिभूमि  (ii) वर्ष 1989
 C. जाट समाचार  (iii) वर्ष 1996
 D. जैन प्रकाश  (iv) वर्ष 1958

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii) (iv)
D) (ii) (iii) (iv) (i)

View Answer