Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी योजना हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरंभ नहीं की गई है?


A) ग्रामीण आवास योजना
B) ग्रामीण भण्डारण योजना
C) इन्दिरा आवास योजना
D) पशुगृह योजना

Answer : C

Description :


इंदिरा आवास योजना 1985-86 में ग्रामीण क्षेत्र में उन भूमिहीन कृषकों के लिए लायी गई है, जिनके पास घर नहीं थे। यह योजना ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों को घर प्रदान करने हेतु चलाई गई है। इस योजना के तहत केन्द्र और राज्य सरकार की भागीदारी 75:25 प्रतिशत के अनुपात में है।


Related Questions - 1


चण्डीगढ़ के आस-पास के किस क्षेत्र को पंजाब की पहली स्मार्ट सिटी के रुप में डिजाइन किया गया?


A) मुल्लांपुर
B) अमृतसर
C) जालंधर
D) पटियाला

View Answer

Related Questions - 2


स्वदेशी आन्दोलन का प्रचार करने 15 अक्टूबर, 1921 को कौन नेता रोहतक गए थे?


A) मदनमोहन मालवीय
B) मोहम्मद अली
C) लाला लाजपत राय
D) 1 और 2 दोनों

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किसके विरोधस्वरुप बाल मुकुन्द गुप्त द्वारा ‘शिवशम्भू का चिट्ठा नामक लेख लिखा गया?


A) माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार
B) मार्ले मिण्टो सुधार
C) सेडिशन कमेटी
D) रॉलेट एक्ट

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सलोणी उत्सव  (i) भाई-बहन का उत्सव
 B. निर्जाला ग्यास  (ii) स्त्रियों का त्यौहार
 C. गूगा नौमी जन्माष्टमी  (iii) कृष्णा के अगले दिन
 D. फाग  (iv) होली के अगले दिन कृष्ण प्रतिपदा को

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iii) (iv) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 5


जींद का कौन-सा स्थान दुर्योधन वध के लिए प्रसिद्ध है?


A) हंसहैडर
B) पंचवटी
C) टूण्डू स्थल
D) सूरजकुण्ड

View Answer