निम्न में से कौन राज्य के आधुनिक साहित्यकारों में शामिल नहीं हैं?
A) गोरखनाथ
B) लखमीचन्द
C) दीपचन्द
D) अहमद बख्श थानेसरी
Answer : A
Description :
गुरु गोरखानाथ आधुनिक साहित्यकारों में शामिल नहीं हैं। गोरखनाथ नाथ सम्प्रदाय के प्रसिद्ध गुरु थे। इनके शिष्य चौरंगीनाथ जी थे। चौरंगीनाथ के काल से ही गुरु शिष्य परम्परा का आरंभ हुआ। इन्होंने बोहर मठ की स्थापना की।
Related Questions - 1
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Related Questions - 2
निम्न में से किस केन्द्र शासित प्रदेश का लिंगानुपात हरियाणा से कम है?
A) दमन एवं दीव
B) दादरा एवं नगर हवेली
C) चण्डीगढ़
D) ये सभी
Related Questions - 3
हरियाणा के किस नगर को बावड़ियों और तालाबों का नगर कहा जाता है?
A) यमुनानगर
B) नारनौल
C) कैथल
D) सोहना (गुड़गाँव)
Related Questions - 4
चण्डीगढ़ का प्रसिद्ध मंदिर कौन-सा है?
A) शीतला मंदिर
B) मनसा देवी मंदिर
C) दुर्गा मंदिर
D) काली मंदिर
Related Questions - 5
हरियाणा राज्य का क्षेत्रफल कितना है?
A) 41211 वर्ग किमी.
B) 44212 वर्ग किमी.
C) 41222 वर्ग किमी.
D) 44121 वर्ग किमी.