Question :

राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (शूटिंग) में किसने स्वर्ण पदक जीता है?


A) मानवजीत सिंह संधू
B) अनीश भनवाला
C) जीतू राय
D) संजीव राजपूत

Answer : D

Description :


यमुनानगर (हरियाणा) के संजीव राजपूत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में (पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस) शूटिंग में नया गेम रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इन्होंने 454.5 का स्कोर करके यह पदक जीता। इन्होंने नीलिंग में 391, प्रोन में 399 एवं स्टैंडिंग में 390 अंक प्राप्त किया।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य के पानीपत शहर से प्रतिवर्ष लगभग कितने करोड़ रुपये की वस्तुएँ निर्यात की जाती हैं?


A) 500 करोड़
B) 800 करोड़
C) 700 करोड़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


लाला लाजपत राय ने हरियाणा के किस स्थान को अपना राजनीतिक और सामाजिक कार्य क्षेत्र बनाया था?


A) हिसार
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) नूँह

View Answer

Related Questions - 3


एक औरत के पहनावे को संयुक्त रुप से किस नाम से पुकारा जाता है?


A) तील
B) वेशभूषा
C) सूट
D) परिधान

View Answer

Related Questions - 4


गाँधीजी पलवल में कब गिरफ्तार हुए थे?


A) 5 जनवरी, 1919 में
B) 8 मई, 1920 में
C) 8 अप्रैल, 1919 में
D) 17 अप्रैल, 1921 में

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2017 में हरियाणा राज्य में सर्वाधिक वनावरण वाला जिला हैः


A) पंचकूला
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) यमुनानगर

View Answer