Question :

राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (शूटिंग) में किसने स्वर्ण पदक जीता है?


A) मानवजीत सिंह संधू
B) अनीश भनवाला
C) जीतू राय
D) संजीव राजपूत

Answer : D

Description :


यमुनानगर (हरियाणा) के संजीव राजपूत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में (पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस) शूटिंग में नया गेम रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इन्होंने 454.5 का स्कोर करके यह पदक जीता। इन्होंने नीलिंग में 391, प्रोन में 399 एवं स्टैंडिंग में 390 अंक प्राप्त किया।


Related Questions - 1


‘वीर चक्र’ प्राप्त सैनिकों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 5 लाख
B) 10 लाख
C) 12 लाख
D) 15 लाख

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा का महेन्द्रगढ़ जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ा है
B) राज्य में पक्की सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई जींद जिले में है
C) राज्य में सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई भिवानी जिले में है
D) राज्य में सड़को की सबसे कम लम्बाई पंचूकला जिले में हैं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से हरियाणा के किस गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व में मिलता है?


A) अग्र गणराज्य
B) कुणिन्द गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) यौधेय गणराज्य

View Answer

Related Questions - 4


किस पुराण की कथा के अनुसार राजा कुरु ने द्वैतवन में हल चलाकर कुरुक्षेत्र को आबाद किया?


A) मत्स्य पुराण
B) वामन पुराण
C) वायु पुराण
D) विष्णु पुराण

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा-पंजाब सीमा आयोग का गठन कब किया गया?


A) 25 मई, 1968
B) 1 नवम्बर, 1968
C) 20 अप्रैल, 1966
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer