Question :

राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (शूटिंग) में किसने स्वर्ण पदक जीता है?


A) मानवजीत सिंह संधू
B) अनीश भनवाला
C) जीतू राय
D) संजीव राजपूत

Answer : D

Description :


यमुनानगर (हरियाणा) के संजीव राजपूत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में (पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस) शूटिंग में नया गेम रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इन्होंने 454.5 का स्कोर करके यह पदक जीता। इन्होंने नीलिंग में 391, प्रोन में 399 एवं स्टैंडिंग में 390 अंक प्राप्त किया।


Related Questions - 1


निम्न में से किसके विरोधस्वरुप बाल मुकुन्द गुप्त द्वारा ‘शिवशम्भू का चिट्ठा नामक लेख लिखा गया?


A) माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार
B) मार्ले मिण्टो सुधार
C) सेडिशन कमेटी
D) रॉलेट एक्ट

View Answer

Related Questions - 2


भिवानी में स्थित टेक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा निम्नलिखित में से किन देशों में निर्यात किया जाता है?


A) अरब देशों में
B) फ्रांस में
C) इटली में
D) इन सभी में

View Answer

Related Questions - 3


‘धमाल नृत्य’ मुख्यतः किस समय किया जाता है?


A) बसन्त में
B) फाल्गुन में
C) चैत्र में
D) बैसाख में

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा डिस्टलरी की स्थापना कहाँ की गई है?


A) पानीपत
B) महेन्द्रगढ़
C) यमुनानगर
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 5


अतिथि आगमन की सूचना देता है।


A) नीलकण्ठ दर्शन
B) रोटी का मुड़ जाना
C) जूती पर जूती चढ़ना
D) पानी भरा घड़ा

View Answer