Question :

राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (शूटिंग) में किसने स्वर्ण पदक जीता है?


A) मानवजीत सिंह संधू
B) अनीश भनवाला
C) जीतू राय
D) संजीव राजपूत

Answer : D

Description :


यमुनानगर (हरियाणा) के संजीव राजपूत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में (पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस) शूटिंग में नया गेम रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इन्होंने 454.5 का स्कोर करके यह पदक जीता। इन्होंने नीलिंग में 391, प्रोन में 399 एवं स्टैंडिंग में 390 अंक प्राप्त किया।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य का उद्योग में राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार प्रति हजार कितना है?


A) 319
B) 683
C) 242
D) 627

View Answer

Related Questions - 2


जिला सोनीपत का एटलस साइकिल उद्योग विश्व के कितने प्रमुख साइकिल निर्माण प्रतिष्ठानों में से एक है?


A) तीन
B) पाँच
C) सात
D) नौ

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के दक्षिण-पूर्व में कौन-सा प्रदेश अवस्थित है?


A) दिल्ली
B) राजस्थान
C) हिमाचल प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


एच एम टी की फैक्ट्री किस जिले में है?


A) कुरुक्षेत्र
B) रोहतक
C) पंचकूला
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 5


सन् 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रुप में स्थापना की थी?


A) मुहम्मद तुगलक
B) बलबन
C) फिरोज तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी

View Answer