राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (शूटिंग) में किसने स्वर्ण पदक जीता है?
A) मानवजीत सिंह संधू
B) अनीश भनवाला
C) जीतू राय
D) संजीव राजपूत
Answer : D
Description :
यमुनानगर (हरियाणा) के संजीव राजपूत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में (पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस) शूटिंग में नया गेम रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इन्होंने 454.5 का स्कोर करके यह पदक जीता। इन्होंने नीलिंग में 391, प्रोन में 399 एवं स्टैंडिंग में 390 अंक प्राप्त किया।
Related Questions - 1
जींद के राजा ने अंग्रेजों के लिए कहाँ तक का मार्ग खोल कर रखा?
A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों
Related Questions - 2
हरियाणा में कार्यरत ‘पशुधन विकास वाहिनी’ नामक योजना का उद्देश्य है।
A) नस्ल सुधार
B) पशुओं के स्वास्थ्य पर निगरानी रखना।
C) ग्रामीण पशुपालकों को पशुओं के संबंध में 24 घंटे जानकारी उपलब्ध कराना।
D) पशुधन विकास हेतु ऋण उपलब्ध कराना।
Related Questions - 3
नारी सशक्तीकरण का बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितनी राशि दी गई?
A) 300 लाख रुपये
B) 220.60 लाख रुपये
C) 400 लाख रुपये
D) 500 लाख रुपये
Related Questions - 4
लन्दन ओलम्पिक खेलों में शामिल निम्नलिखित में से कौन हरियाणा राज्य के निवासी नहीं है?
A) योगेश्वर दत्त
B) विजेन्द्र सिंह
C) कृष्णा पुनिया
D) सुशील कुमार
Related Questions - 5
1966 ई. में हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना किसने की थी?
A) भजनलाल
B) चौधरी बंसीलाल
C) सैफ अली खान
D) इनमें से कोई नहीं