Question :

एक औरत के पहनावे को संयुक्त रुप से किस नाम से पुकारा जाता है?


A) तील
B) वेशभूषा
C) सूट
D) परिधान

Answer : D

Description :


शरीर पर धारण किए गए पहनावे को परिधान के रुप में जाना जाता है। किसी औरत द्वारा संयुक्त रुप से धारण किए गए पहनावे को भी परिधान कहते हैं। 


Related Questions - 1


किस विद्वान ने हिन्दी का प्रचार-प्रसार कटक से कश्मीर तक किया?


A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) पंडित नेकीराम
C) स्वामी दयानंद
D) श्रीधर

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की सन् 1939 में चरखी दादरी स्थित सीमेंट फैक्टरी का निर्माण जर्मन इंजीनियरों के सहयोग से किसके द्वारा किया गया था?


A) सेढ सिंघानिया
B) सेठ करोड़ीमल
C) सेठ रामकृष्ण डालमिया
D) सेठ रामकुमार बिड़ला

View Answer

Related Questions - 3


1857 ई. की क्रान्ति के समय विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को उनके क्षेत्रों से सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. पानीपत  (i) इमाम अली कलन्दर
 B. रोहतक  (ii) बिसारत अली
 C. हिसार  (iii) मोहम्मद आजिम
 D. अम्बाला  (iv) मोहन सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा काव्य में भक्तिकाल के किस संत कवि की वाणी में ठेठ हरियाणावी का प्रभाव था?


A) गरीबदास
B) जैतराम
C) नित्यानन्द
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?


A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’

View Answer