एक औरत के पहनावे को संयुक्त रुप से किस नाम से पुकारा जाता है?
A) तील
B) वेशभूषा
C) सूट
D) परिधान
Answer : D
Description :
शरीर पर धारण किए गए पहनावे को परिधान के रुप में जाना जाता है। किसी औरत द्वारा संयुक्त रुप से धारण किए गए पहनावे को भी परिधान कहते हैं।
Related Questions - 1
वर्ष 1916 में चौधरी छोटूराम ने रोहतक में किस साप्ताहिक का सम्पादन शुरु किया था?
A) हिन्दू गजट
B) सिख गजट
C) जाट गजट
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
‘भारत केसरी’ एवं ’हिन्द केसरी’ का खिताब किस खिलाड़ी ने प्राप्त किया था ?
A) तेजबीर सिंह
B) मेहर सिंह
C) मास्टर चन्दगीराम
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हड़प्पाकालीन स्भ्यता से पूर्व की सभ्यता के आभूषण और अन्य अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?
A) रोहतक
B) झज्जर
C) हिसार (कुनाल)
D) जींद
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं
Related Questions - 5
बल्लभगढ़ रियासत की स्थापना किसने की थी?
A) बलराम
B) सवाई जयसिंह
C) मुहम्मदशाह
D) मुरक्षिजाखान