Question :

हरियाणा में राजकीय राजमार्ग की लम्बाई कितनी है?


A) 2,482 किमी.
B) 21,429 किमी.
C) 1,471 किमी.
D) 1,462 किमी.

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लम्बाई 2482 किमी. है। वर्ष 2014 तक इस मार्ग की कुल लम्बाई 1957 किमी. थी। वर्ष 1966 में जब हरियाणा पंजाब से पृथक् हुआ, तब यहाँ पर कुल सड़क की लम्बाई 5100 किमी. थी।


Related Questions - 1


किस भू-गर्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?


A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किस स्थान पर ‘राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी’ की स्थापना की जा रही है?


A) कुण्डली (सोनीपत)
B) मानेसर (गुड़गाँव)
C) सादोपुर (अम्बाला)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अबुबशहर वन्यजीव अभयारण्य  (i) जींद
 B. बीर बारा वन अभयारण्य  (ii) यमुनानगर
 C.  भिण्डावास वन्यजीव अभयारण्य  (iii) झज्जर
 D.  कलेसर वन्यजीव अभयारण्य  (iii) सिरसा

 

कूटः A    B    C    D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv (i) (iii) (ii)
C) (ii) (iii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


12 अक्टूबर, 1988 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की?


A) बहादुरजंग खाँ
B) तुरबिज खाँ
C) राय बहादुर मुरलीधर
D) बालमुकुन्द गुप्त

View Answer

Related Questions - 5


कुरुक्षेत्र के पवित्र कूपों में से एक हैं?


A) गैड़ीय मठ
B) गीता भवन
C) चन्द्रकूप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer