Question :

हरियाणा में राजकीय राजमार्ग की लम्बाई कितनी है?


A) 2,482 किमी.
B) 21,429 किमी.
C) 1,471 किमी.
D) 1,462 किमी.

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लम्बाई 2482 किमी. है। वर्ष 2014 तक इस मार्ग की कुल लम्बाई 1957 किमी. थी। वर्ष 1966 में जब हरियाणा पंजाब से पृथक् हुआ, तब यहाँ पर कुल सड़क की लम्बाई 5100 किमी. थी।


Related Questions - 1


अम्बाला का प्राचीन नाम क्या था तथा इसकी स्थापना किसने की?


A) अम्ब वाला, अम्बा राजपूत
B) अम्ब वाला, पृथ्वीराज चौहान
C) अम्बपुरा, जगदीश शाह
D) अम्बपुरा, इब्राहिम लोदी

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान में राज्य में कुल कितने साक्षर व्यक्ति हैं? (2011 के आँकड़ो के अनुसार)


A) 16904324
B) 17302464
C) 15903224
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा सरकार ने किसके लिए ‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम शुरु किया है?


A) अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों हेतु।
B) अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों हेतु
C) हरियाणा के सभी बच्चे (8-15) वर्ष खिलाड़ियों हेतु
D) राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाड़ियों हेतु

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था का मुख्यालय स्थित है।


A) पंचकूला
B) करनाल
C) हिसार
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान समय में हरियाणा परिवहन के पास लगभग कितनी बसें हैं?


A) 3800 बसें
B) 5000 बसें
C) 4250 बसें
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer