Question :

जींद नगर का नाम किस मंदिर के नाम पर पड़ा था?


A) जयन्ती देवी मंदिर
B) महेन्द्रगढ़ मंदिर
C) देवी मंदिर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


कहा जाता है कि पाण्डवों ने महाभारत युद्ध से पूर्व जयंती देवी से कौरवों के खिलाफ जीत की प्रार्थना की थी। उन्होंने ही जयन्ती देवी के मंदिर का निर्माण करवाया था। इसी मंदिर के इर्द-गिर्द जिस नगर का विकास हुआ उसका नाम जयंतीपुर था जो कालांतर में अपभ्रंश होकर जींद कहलाया। इसी जयंती देवी के नाम पर इस शहर का नाम जींद पड़ा।


Related Questions - 1


दमयन्ती और ‘राजा भोज’ किसके स्वांग हैं?


A) गोवर्द्धन सारस्वत
B) पंडित लखीमचन्द्र
C) हरदेव
D) दीपचन्द

View Answer

Related Questions - 2


चौधरी देवीलाल आदर्श औद्योगिक नगरी की स्थापना की जा रही है-


A) गुड़गाँव जिले के मानेसर में
B) फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में
C) यमुनानगर में
D) पलवल में

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018-19 के बजट में सामाजिक कल्याण विभाग को कितनी राशि प्रदान की गई है?


A) 6812.30 करोड़ रुपये
B) 5609.30 करोड़ रुपये
C) 4533.09 करोड़ रुपये
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


AMITY विश्वविद्यालय हरियाणा के ____________ नगर में स्थित है।


A) मानेसर
B) रेवाड़ी
C) रोहतक
D) अम्बाला

View Answer

Related Questions - 5


कहाँ के गर्वनर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई की?


A) रेवाड़ी
B) सिरसा
C) हाँसी
D) रोहतक

View Answer