Question :
A) जयन्ती देवी मंदिर
B) महेन्द्रगढ़ मंदिर
C) देवी मंदिर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
जींद नगर का नाम किस मंदिर के नाम पर पड़ा था?
A) जयन्ती देवी मंदिर
B) महेन्द्रगढ़ मंदिर
C) देवी मंदिर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
कहा जाता है कि पाण्डवों ने महाभारत युद्ध से पूर्व जयंती देवी से कौरवों के खिलाफ जीत की प्रार्थना की थी। उन्होंने ही जयन्ती देवी के मंदिर का निर्माण करवाया था। इसी मंदिर के इर्द-गिर्द जिस नगर का विकास हुआ उसका नाम जयंतीपुर था जो कालांतर में अपभ्रंश होकर जींद कहलाया। इसी जयंती देवी के नाम पर इस शहर का नाम जींद पड़ा।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।
Related Questions - 2
12वीं पंचवर्षीय योजना में हरियाणा के लिए स्वीकृत कुल राशि है।
A) 35,000 करोड़
B) 70,000 करोड़
C) 80,000 करोड़
D) 90,000 करोड़
Related Questions - 3
ढोसी तीर्थस्थल किस स्थान पर स्थित है?
A) नारचौल
B) पुण्डरीक
C) नारनौल
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
200 एकड़ भूमि में आई. आई. एम. की स्थापना किस जिले में की जा रही है?
A) रोहतक
B) सोनीपत
C) नरवाना
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
किस प्रकार की मृदा को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?
A) हल्की मृदा
B) मध्यम मृदा
C) गिरिपदीय दोमट मृदा
D) भारी दोमट मृदा